Date: 04/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुहर्रम की सातवीं तारीख को निकला गया अलम व ताबूत का जुलूस,नौहाखानी और सीनाजनी में डूबे अकीदतमंद  

7/4/2025 11:57:10 AM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 Edited By Sanjana Singh
Jamshedpur:साकची में हुसैनी मिशन में आयोजित मजलिस में मौलाना सादिक अली ने पेश किया हज़रत कासिम की शहादत का दर्दनाक वाकया मुहर्रम की सातवीं तारीख को साकची स्थित हुसैनी मिशन के इमामबाड़े में मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस को मौलाना सैयद सादिक अली ने खिताब फरमाया। अपने बयान की शुरुआत में मौलाना ने जीवन और भावनाओं की अहमियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि जब कोई बच्चा जन्म लेता है और वह रोता नहीं है, तो मां-बाप चिंतित हो जाते हैं। लेकिन जैसे ही बच्चा रोता है, सबको तसल्ली हो जाती है कि वह सही सलामत है। यह रोना जीवन का सबूत होता है। इसी प्रकार इंसान को अपने जिंदा होने का सबूत खुद देना होता है। मौलाना सादिक अली ने मजलिस में कौमे समूद का भी उल्लेख किया और बताया कि कैसे अल्लाह के आदेश की नाफरमानी करने पर वह कौम अज़ाब का शिकार हुई। इसके बाद उन्होंने मजलिस के दूसरे हिस्से में फजाएल बयान किए और फिर मसाएब का सिलसिला शुरू किया। मौलाना ने हज़रत कासिम इब्ने इमाम हसन अलैहिस्सलाम की शहादत का वाकया पेश किया। उन्होंने बताया कि जब कर्बला की सरज़मीं पर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम अपने जानिसारों के साथ डटे हुए थे, उस वक्त हज़रत कासिम, जो उम्र में बेहद छोटे थे, अपने चचा इमाम हुसैन से मैदान ए जंग में जाने की इजाज़त मांगते हैं। इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम पहले उन्हें मना कर देते हैं, लेकिन कासिम को याद आता है कि उनके वालिद, इमाम हसन अलैहिस्सलाम, ने उनकी बांह पर एक तावीज़ बांधी थी। जब कासिम ने वह तावीज़ खोली, तो उसमें एक खत निकला जिसमें लिखा था – "ऐ मेरे भाई, जब तुम पर कर्बला में मुसीबत आए तो मेरे बेटे कासिम को जिहाद की इजाज़त दे देना।" यह खत पढ़कर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने हज़रत कासिम को मैदान में जाने की इजाज़त दे दी। कासिम बहादुरी से लड़े और शहादत का जाम पी गए। मजलिस के बाद हुसैनी मिशन से अलम और ताबूत का जुलूस निकाला गया, जो साकची गोलचक्कर तक गया। इस जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। रास्ते भर नौहाखानी और सीनाजनी होती रही। पूरा इलाका मातम और ग़म में डूबा हुआ था। जुलूस पुनः हुसैनी मिशन के इमामबाड़े पर आकर संपन्न हुआ।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट