Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भक्ति में अपार शक्ति आंखों में पट्टी बांध 24 घंटे में भक्त पहुंचे बाबा नगरिया 

7/14/2025 11:21:49 AM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana  Singh
 
Munger :  सावन के पवित्र महीने में कच्ची कांवरिया पथ अलग-अलग रंगों और रूपों में भोले के भक्तों की भक्ति का गवाह बनता जा रहा है। यहां कांवरियों की श्रद्धा और समर्पण के कई ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं। जो मन को छू लेते हैं। ऐसा ही एक दृश्य तब देखने को मिला जब एक भक्त आंखों पर पट्टी बांधकर पैदल बाबा धाम जाते दिखे। यह कोई साधारण यात्रा नहीं थी, बल्कि भगवान शिव के प्रति उनके हठयोग और अपार श्रद्धा का प्रतीक थी। दरअसल यह दृश्य मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ पर देखने को मिला। जहां दरभंगा और सिवान से आए श्रद्धालु महेंद्र प्रजापति और राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि यह यात्रा उन्होंने भगवान भोलेनाथ के प्रति अपनी भक्ति और अर्जी के पूरे होने पर प्रारंभ की है। महेंद्र प्रजापति ने कहा कि मैंने बाबा भोलेनाथ से एक मनोकामना के लिए अर्जी लगाई थी। जब मेरी अर्जी पूरी हो गई, तब मैंने प्रण लिया कि मैं आंखों पर पट्टी बांधकर डाक बम लेकर बाबा के दर्शन करने निकलूंगा।उन्होंने इसे भगवान भोले के प्रति "हठ योग" बताया और कहा कि इस रूप में भक्ति करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। आंखों पर पट्टी बांधकर यात्रा करना आसान नहीं, लेकिन उन्होंने संकल्प लिया है कि बिना देखे, सिर्फ मन में बाबा का नाम लेकर, अपने सहयोगी के साथ वह जल चढ़ाने बाबा धाम जा रहे है। उनके इस समर्पण को देखकर अन्य श्रद्धालु भी अचंभित हो जा रहे हैं।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट