Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जलापूर्ति केंद्र की बदहाली को लेकर कांग्रेस ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन कहा ...

7/15/2025 1:58:05 PM IST

32
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh 
Jamshedpur : जुगसलाई क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था की बदहाली लगातार स्थानीय नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। जिला कांग्रेस कमेटी, पूर्वी सिंहभूम के कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनकर ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है। बताया गया है कि जुगसलाई जलापूर्ति केंद्र की स्थिति बेहद चिंताजनक है। पिछले 13 वर्षों से न तो कोई साफ-सफाई हुई है, न ही पेंटिंग या जरूरी मरम्मत कार्य कराया गया है। जलापूर्ति केंद्र की पांचों टंकियों में कोई इंडीकेटर मीटर नहीं लगा है, जिससे पानी की मात्रा की जानकारी नहीं मिलती और पानी की आपूर्ति में अक्सर गड़बड़ी बनी रहती है।
संप टैंक (Reservoir Tank) पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। वहीं जल उपचार संयंत्र के सभी पंपों की सक्शन लाइन में फुट-वाल्व टूटे हुए हैं और जालियां भी खराब पड़ी हैं। बावजूद इसके संबंधित कंपनियों और विभाग की ओर से किसी प्रकार की देखभाल नहीं की जा रही है।पिछले महीने यानी 14 जून को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीन मैकेनिकल अधीक्षण अभियंता रांची और सिविल अधीक्षण अभियंता आदित्यपुर ने संयुक्त निरीक्षण किये  था, जिसमें सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का निर्देश दिया गया था। मगर आज तक कोई सुधार नहीं हुआ है।वही धर्मेन्द्र सोनकर ने चेतावनी दी है कि इस लापरवाही के चलते जल की गुणवत्ता इतनी खराब हो गई है कि वह अब पीने लायक नहीं रह गई है। अगर समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र में गंदे पानी से उत्पन्न बीमारियां या महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है।स्थानीय जनता ने प्रशासन से इस विषय में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है और उम्मीद जताई है कि अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द ठोस कदम उठाएंगे।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए महम्मद अकबर की रिपोर्ट