Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

स्वयं महादेव चले कांवरिया बन बाबा धाम, कच्ची कांवरिया पथ का यह नज़ारा अनोखा बना रहा 

7/15/2025 2:58:35 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Munger : दरअसल मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर सभी कांवरिया उस समय आश्चर्यचकित हो गए, जब करीब 150 की संख्या के कांवरियों की टोली के साथ भगवान शिव का रूप धारण किए एक कांवरिया उनके साथ चल रहा था। पूरे नीले कलर से रंगे बाघ के छाल नुमा कपड़ा लपेटे गले में सर्प माला पहने, माथे पर चंद्रमा और गंगा बिराजे, हाथ में त्रिशूल पकड़े पूरा भगवान शिव का स्वरूप धारण किए जब कच्ची कांवरिया पथ पर वे बाबाधाम के लिय चल रहे थे तो हर कोई उन्हें देख हर हर महादेव कहना नहीं भूल रहा था। जब पता किया गया तो पता चला कि बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर से आए करीब 150 कांवरियों के जत्थे के अगुआई कर रहे अखिलेश कुमार गुप्ता ने यह रूप धारण  किया हुआ है। अखिलेश ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से यही भगवान भोले का रूप धारण कर बाबाधाम जाते है । भगवान भोले की इच्छा से जब यह रूप धारण करते है तो उनमें एक अलग ही ऊर्जा आ जाती है । अन्य कांवरिया उन्हें देख ऊर्जानवित होते हैं तो वे अन्य कांवरियों को देख उत्साहित हो बाबा नगरिया के चल पड़ते है । इस रूप में चलने का उनका एक ही मकसद है सनातन धर्म का प्रचार हो और जनकल्याण हो। 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट