Date: 23/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बारिश ने खोली बिजली बिभाग की पोल, 15 केवीए का ट्रांसफॉर्मर हुआ धरासाई

7/16/2025 11:32:48 AM IST

97
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Dhanbad : धनबाद में बीती रात हुई तेज़ बारिश ने एक बार फिर जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के चलते मिट्टी के कटाव ने बड़ा हादसा कर दिया। नावाडीह स्थित बिरसा मुंडा पार्क के पास 15 केवीए का एक ट्रांसफॉर्मर गिर गया।स्थानीय लोगों के मुताबिक, रात से ही उनके घरों में बिजली नहीं है। इन्वर्टर भी जवाब दे चुके हैं और पूरा इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है। जैसे ही ट्रांसफॉर्मर गिरने की सूचना बिजली विभाग को मिली, विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य में जुट गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक ट्रांसफॉर्मर को उठाया नहीं जा सका था और विभाग की ओर से काम जारी है। लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही बिजली बहाल होगी।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क