Date: 17/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अपराधियों ने हवा की फायरिंग पूरे इलाके में दहशक का महोल ,जांच में जुटी पुलिस 

7/16/2025 1:09:51 PM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana  Singh
Jamshedpur :अपराधी बेलगाम हो चुका है लगातार हत्याएं और लूट जैसे वारदात को अपराधी अंजाम दे रहा है.ताजा मामला मानगों के जवाहर नगर रोड नंबर 9 का है जहां देर रात अज्ञात अपराधियों ने हवा में फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशक फैला दी.बताया जा रहा है की दो बच्चा के बिच झगड़ा में बकरी चोर गिरोह के अपराधी ने फायरिंग की है. पुलिस का कहना है कि मोहम्मद रफी अब्दुल्ला नामक व्यक्ति पर बकरी चोर गिरोह ने फायरिंग की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तपतिस कर रही है. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी लेकिन पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है. बताया जा रहा है कि जिस गिरोह ने फायरिंग की है यह जमशेदपुर सहित पड़ोसी राज्य बंगाल उड़ीसा और बिहार में भी बकरी चोरी कर बेचता है.वही सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है इसके आधार पर बकरी चोर को गिरफ्तार किया जाएगा.
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट