Date: 17/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बहुरेंगे एशिया  प्रसिद्धि रेल कारखान जमालपुर के दिन : संसद ललन 

2/25/2025 6:00:09 PM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : एशिया  प्रसिद्धि रेल कारखान जमालपुर के दिन बहुरने वाले है ,ये बातें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर संसद ललन सिंह ने कही। केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर संसद ललन सिंह के पहल पर जमालपुर रेल कारखाना आगमन को तैयार हुए रेल मंत्री । बता दें कि यह रेल कारखाना जो एशिया का पहला और सबसे बड़ा रेल कारखाना है। ऐसे अगर इसे सभी रेल कारखानों का दादा का खिताब मिला हुआ है । ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी ने 1862 में इसे स्थापित किया था । जो आज 164 साल पूरा कर चुका है। पर कालांतर में यह कारखाना उपेक्षा का काफी दंश झेल चुका है। हाल यह है कि एक समय जहां यह रेलवे वर्करों की संख्या 20 हजार हुआ करता था । पर अब इस कारखाना में मात्र अब 7 से 8 हजार वर्कर ही काम करते है । यह कारखाना अपने 140 टन के क्रेन निर्माण के लिए पूरे देश में अग्रिम भूमिका निभाता है ।  हालांकि समय समय पर इसे कुछ नए कार्यभार दे इस कारखाना को संभालने की कोशिश की है । पर जो कारखाना का विकास होना था वह नहीं हो पाया । जबकि बिहार के कई नेता रेल मंत्री भी रहे । पर अब लोगों को इस समय उम्मीद जागी जब केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर संसद ललन सिंह ने बताया कि जमालपुर रेल कारखाना को विकसित करने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बात हुई है और वे जमालपुर रेल कारखाना आने को तैयार हो गए है । और उससे पहले एक टीम को भेज कर कारखाना के होने वाले विकास के संभावनाओं को रूप रेखा तैयार करेंगे। उसके बाद वे उनके साथ जमालपुर रेल कारखाना के विकास को ले कई घोषणाएं करेंगे । 
 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट