Date: 18/07/2025 Friday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
राजस्थान
गुजरात
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
ओडिशा
पंजाब
झारखण्ड
उत्तर प्रदेश
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
आंध्र प्रदेश
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
लखनऊ
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
नदियाँ अपने रौद्र रूप में, लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त
7/17/2025 2:42:13 PM IST
26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash
Jahanabad :
इन दिनों मानसूनी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। जिले से बहने वाली फल्गु बलदईया मोरहर दरधा आदि नदी उफान पर है। नदी के निचली इलाके में बसे लोग अपने-अपने घर से निकल कर बाहर जा रहे हैं, कई घरों में पानी घुस गया है जबकि दो जगह पर फल्गु नदी के पानी से तटबंध भी टूट गया है। नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ऐसी ही एक चिंताजनक तस्वीर सामने आई है गया जिले के शकुराबाद इलाके से, जहां मोरहर नदी में पानी का बहाव इतना तेज हो गया है कि वह शकुराबाद पुल के ऊपर से बहने लगा है। इस पुल से रोजाना सैकड़ों ग्रामीण, किसान और वाहन पार करते हैं, लेकिन अब यह पुल खुद खतरे की जद में है।मानसून के दौरान मोरहर नदी में पानी का बढ़ना आम बात है, लेकिन इस बार स्थिति कुछ ज्यादा ही गंभीर हो चुकी है। शकुराबाद बस स्टैंड के समीप स्थित इस पुल के ऊपर से एक फीट से अधिक पानी का बहाव हो रहा है। इस बहाव के बीच ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं, जिससे एक बड़े हादसे की संभावना लगातार बनी हुई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने प्रशासन को कई बार इस बारे में सूचित किया है, लेकिन कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है। न तो पुल को अस्थायी रूप से बंद किया गया है, और न ही लोगों को वैकल्पिक मार्ग सुझाया गया है। इसके अलावा, नदी के किनारे बसे लोगों को भी समय रहते नहीं हटाया गया है। इसी तरह से फल्गु नदी का पानी बंधुगंज के समीप छिल्का पर चढ़ गया है जिससे जहानाबाद का नालंदा से संपर्क टूट गया है। दरधा नदी का पानी बढ़ जाने के कारण जिला मुख्यालय के श्याम नगर के पास बना पुल एवं जाफरगंज के पास बना पुल पर पानी चढ़ जाने के कारण आवागमन बंद हो गया है
जब भी प्राकृतिक आपदा या मौसम की मार आती है, प्रशासन की जिम्मेदारी होती है कि वह समय रहते उचित व्यवस्था करे। परंतु शकुराबाद के इस मामले में प्रशासन की लापरवाही साफ नजर आ रही है। न कोई चेतावनी जारी की गई, न किसी प्रकार की बैरिकेडिंग की गई और न ही पुल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि वह रोजमर्रा के काम के लिए इसी पुल पर निर्भर हैं। खेती, बाजार जाना, बच्चों का स्कूल, सब इसी रास्ते से होता है। लेकिन अब हर बार पुल पार करना मौत से खेलने जैसा हो गया है। कई लोगों के दोपहिया वाहन पानी के तेज बहाव में फिसलते भी देखे गए हैं।वल्दैया नदी के सूल्सगेट के टूटने से नई परेशानी
मोरहर नदी के साथ-साथ वल्दैया नदी भी किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। नोआमा में स्थित सूल्सगेट के टूट जाने के कारण नदी का पानी बिना किसी रोक-टोक के बह रहा है। इससे आसपास के खेतों में जलभराव की स्थिति बन रही है, लेकिन विडंबना यह है कि किसानों को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा।
एक तरफ किसान बाढ़ के खतरे से चिंतित हैं, दूसरी ओर कुछ किसान इस जलभराव को सिंचाई के रूप में उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द सूल्सगेट को मरम्मत किया जाए ताकि पानी को नियंत्रित रूप से खेतों में भेजा जा सके।शकुराबाद पुल पर बहते मोरहर नदी का पानी केवल एक स्थानीय संकट नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि कैसे छोटी लापरवाहियां बड़े हादसों का कारण बन सकती हैं। जब प्रशासन समय रहते सक्रिय नहीं होता, तब आमजन की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। विभिन्न नदियों में जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है नदी के किनारे के गांव के लोग काफी भयभीत हैं सभी लोग ऊंचे स्थानों पर जाने को मजबूर हैं जिला मुख्यालय के जाफरगंज मोहल्ला के लोग अपने-अपने घरों को खाली कर ऊंचे स्थान पर सदन लेने को मजबूर हैं
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
राष्ट्रपति के आईआईटी (आईएसएम) धनबाद आगमन को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक
#
अब तक कुल 8,70,053 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को किया जलार्पण : उपायुक्त
#
इतिहास में चौथी बार भारतीय लायन, अमेरिका के ऑरलैंडो में अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के सर्वोच्च पद पर
#
रोटरी क्लब ऑफ धनबाद का 79 वां चेंज ओवर डे 20 को ,डीआरडीओ वैज्ञानिक भी होंगे शामिल
#
उपायुक्त की शख्ती पर मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण हटाया गया
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
शादी में हुआ ठांय-ठांय,फायरिंग में किशोर को लगी गोली
#
एडीएम ने किया बैंक मोड़ फ्लाईओवर का निरीक्षण
#
महज चर्चा के अभाव में दबी रही बहुमुखी प्रतिभा की एक युवा कवयित्री सरिता सिंह
#
बेजोड़ रही गोविंदपुर कृषि मेला में आमों का प्रदर्शन स्पर्धा, पुरस्कृत हुए कृषक
#
मानगो अंचल कार्यालय नगर निगम कार्यालय बनाने पर टूटा ग्रामीणों का गुस्सा