Date: 18/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रोटरी क्लब ऑफ धनबाद का 79 वां चेंज ओवर डे  20 को ,डीआरडीओ वैज्ञानिक भी होंगे शामिल 

7/17/2025 4:11:12 PM IST

56
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : रोटरी क्लब ऑफ धनबाद का 79वाँ चेंज ओवर डे का आयोजन आगामी रविवार 20 जुलाई को होगी। यह जानकारी  आज रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष नवल उपाध्याय ने बेकारबांध स्थित जीवन ज्योति विशेष विद्यालय में एक प्रेस वार्ता में दी। उक्त आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ. बी.के. दास होंगे। डॉ. दास को भारत की उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों, आकाश और आकाशतीर, के विकास का श्रेय दिया जाता है, जिन्होंने पाकिस्तान के साथ युद्ध में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने बताया कि इस चेंज ओवर डे कार्यक्रम में रोटरी वर्ष 2025-26 के कार्यकारिणी के सभी सदस्य विधिवत कार्यभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि इस चेंज ओवर डे कार्यक्रम में रोटरी वर्ष 2025-26 के कार्यकारिणी के सभी सदस्य विधिवत कार्यभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा  कि विगत 79 वर्षों से रोटरी क्लब ऑफ धनबाद अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती आ रही है और वर्ष 2025-26 में भी हम रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा सामाजिक कार्यों का एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। आज की  प्रेस वार्ता  में नवल उपाध्याय (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद), गौरव सर्राफ सचिव, राजेश परकेरिया, आशीष दुदानी,  उत्तम गंगेसरिया तथा हरमन चोपड़ा आदि उपस्थित थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क