Date: 19/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लायंस के इतिहास में चौथी बार लायंस इंटरनेशनल के अध्यक्ष बनें ए पी सिंह

7/18/2025 5:54:13 PM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : लायंस के इतिहास में चौथी बार लायंस इंटरनेशनल के अध्यक्ष के रूप में एक भारतीय ने शपथ ली जिनका नाम लायन ए पी सिंह है, जो कोलकाता से हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।इस दिन को यादगार बनाने के लिए लायंस क्लब ऑफ़ धनबाद कोलफील्डस की ओर से उनके सम्मान में सभी सदस्यों ने दीपक जलाए। इस अवसर पर हमारे क्लब ने अपनी जरूरतमंदों को जो मेडिकल उपकरण एवं सामग्री उपलब्ध कराते हैं उसमें दो और ऑक्सीजन सिलेंडर भी जोड़ दिए। इसे क्लब जरूरतमंदों को बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराएगा एवं उन्हें उसकी ऑक्सीजन भरवाने के लिए भी 400 रुपए न देकर मात्र 350 रुपए ही देने पड़ेंगे। ऐसे दो सिलेंडर जे जे एंटरप्राइजेज, छोटा गुरुद्वारा के सामने से हमारे  कहे अनुसार वह ले सकते हैं। इसमें  बताना यह है  कि पहले से ही हमारा क्लब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बेडसाइड कमोड, व्हीलचेयर,  हैंड स्टिक्स आदि जरूरतमंदों को उपलब्ध कराते आ रहा है। यह उन्हें जब जरूरत होती है वह ले जाते हैं, जब उनके मरीज ठीक हो जाते हैं यह हमें वापस कर देते हैं जिससे हम दूसरे लोगों को दे सकते हैं।
 
 
 
कल जो लोग नहीं शामिल हो पाए थे उन्होंने अपने घर में रहकर दीए जलाकर इस दिन को यादगार बनाया। साथ ही साथ में हमने एक सादे समारोह में अपनी नई टीम वर्ष 2025- 26 के लिए की भी पदस्थापना कराई। 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क