Date: 19/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने धनबाद में की रिवाइज्ड झरिया मास्टर प्लान की समीक्षा

7/18/2025 5:54:13 PM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tivari
 
Dhanbad  : झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने आज समाहरणालय के सभागार में रिवाइज्ड झरिया मास्टर प्लान की समीक्षा की।समीक्षा के दौरान उन्होंने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल), झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) तथा जिला प्रशासन से बेलगड़िया में की जा रही विविध गतिविधियों की विगतवार जानकारी प्राप्त की। समीक्षा के बाद मुख्य सचिव ने कहा कि भारत सरकार ने भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए रिवाइज्ड झरिया मास्टर प्लान विकसित किया है। इसमें उनका सही तरीके से पुनर्वास, रोजगार, कौशल विकास, व्यवसाय के लिए वित्त प्रबंधन, बेलगड़िया टाउनशिप में पोस्ट ऑफिस, बैंक, एटीएम, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र, रोड कनेक्टिविटी, स्ट्रीट लाइट, यातायात व्यवस्था, टाउनशिप की साफ सफाई, सुरक्षा सहित अन्य सुविधाएं प्रदान करने का उद्देश्य है। रिवाइज्ड मास्टर प्लान में बेलगड़िया के लोगों को रोजगार से जोड़ने, स्वरोजगार के लिए वित्त प्रबंधन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि एक विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को रिवाइज्ड मास्टर प्लान में दी जाने वाली सारी सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जाएगा, जिससे भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोग सहर्ष बेलगड़िया जाने को तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व के झरिया मास्टर प्लान में जो भी खामियां सामने आई थी उसे दूर करके रिवाइज्ड‌ झरिया मास्टर प्लान बनाया गया है। इसके अलावा जेआरडीए को और अधिक मजबूती प्रदान की गई है।मुख्य सचिव ने कहा कि योजना को मासिक कैलेंडर के अनुसार पूरा करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा इसकी सतत निगरानी की जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि लोगों को जिस क्षेत्र में रुचि है उसमें उनका कौशल विकास करें। जिला प्रशासन के साथ मिलकर जेआरडीए एक रणनीति बनाएं और एक पारिस्थितिकी तंत्र (ईको सिस्टम) विकसित करें।मुख्य सचिव ने कहा कि भारत सरकार ने गहरा अध्ययन कर रिवाइज्ड झरिया मास्टर प्लान बनाया है। इसके क्रियान्वयन में समय का पालन करें। स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा हितधारकों को शामिल करें। इसका सुखद परिणाम सामने आएगा।बैठक के दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने बताया कि बेलगड़िया के लोगों की सुविधा के लिए वहां से धनबाद रेलवे स्टेशन व झरिया के लिए बस सर्विस शुरू की गई है। निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना है। शीघ्र ही इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। उपायुक्त ने बताया कि टाउनशिप में बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने, लोगों की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल का निर्माण, पुलिस आउटपोस्ट, मत्स्य पालन, मशरूम कल्टीवेशन, इलेक्ट्रिक सबस्टेशन, ट्रेनिंग सेंटर, डेयरी बूथ, शॉपिंग कंपलेक्स, प्रत्येक बिल्डिंग में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पेयजलापूर्ति के लिए पंचेत से बेलगड़िया तक पाइपलाइन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जुट बैग बनाने का प्रशिक्षण, ऑनलाइन शिकायत निवारण केंद्र, निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जांच केंद्र, निवासियों को शत प्रतिशत सरकारी योजनाओं से अच्छादित करने, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का गठन सहित अन्य दिशा में कारगर कदम उठाए गए हैं।बैठक के दौरान खान निदेशक राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि बेलगड़िया के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़े। बैठक में मुख्य सचिव  अलका तिवारी, खान निदेशक  राहुल कुमार सिन्हा, उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल, हजारीबाग, के आयुक्त पवन कुमार, उपायुक्त आदित्य रंजन, बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता, निदेशक (तकनीकी ऑपरेशन) संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी, प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग)  मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक  राजीव चोपड़ा, जेआरडीए सलाहकार  डीएन माहापात्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित  थें। 
 
 
उमेश तिवारी लोयलांचल लाइव डेस्क