Date: 03/11/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट हुआ सख्त, मुख्य सचिव को किया तलब
 

7/18/2025 5:54:13 PM IST

143
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by  umesh  tivari
 
Ranchi : झारखंड हाई कोर्ट में राज्य में स्थानीय शहरी निकाय चुनाव को लेकर दाखिल अवमानना याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की। यह याचिका निवर्तमान पार्षद रोशनी खलखो की ओर से दायर की गई थी। सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार के रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई और राज्य के मुख्य सचिव को अगली सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया।
जस्टिस आनंदा सेन की अदालत में इस अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता विनोद सिंह ने पक्ष रखा। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य सरकार न्यायालय के आदेश को बाइपास कर राज्य में रूल ऑफ लॉ का गला घोंट रही है। हाई कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 जुलाई 2025 को करेगी।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क