Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस की लापरवाही बनी जानलेवा, शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कोई कारवाई 

7/23/2025 1:47:15 PM IST

93
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Jahanabad : लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं में वृद्धि के कारण, पुलिस प्रशासन के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। इसी कड़ी में जहानाबाद के कल्पा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। वृद्ध की हत्या का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है। 
जहानाबाद जिले में बुधवार को जो कुछ हुआ, वह न सिर्फ चिंताजनक है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक सतर्कता की गंभीर कमी को उजागर करता है। कल्पा थाना क्षेत्र के रामसे बीघा गांव में एक साधारण विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया, जिसके कारण एक बुजुर्ग की जान चली गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या गांवों में छोटे-मोटे विवाद समय रहते सुलझाए नहीं जा सकते और अगर पीड़ित पक्ष द्वारा समय पर सूचना दी भी जाए, तब भी क्या पुलिस समय रहते हस्तक्षेप नहीं कर सकती। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कइल यादव का परिवार गांव के एक पुलिया पर गेहूं सुखा रहा था। तभी पास के एक परिवार के कुछ लोग वहां पहुंचे और गेहूं हटाने को कहा। कइल यादव की बहू ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह थोड़ी देर में गेहूं हटा लेंगी। इसी बात पर कहासुनी शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे गाली-गलौज और फिर विवाद में बदल गई। कइल यादव की पत्नी ने बयान दिया है कि मंगलवार को ही उन्होंने कल्पा थाना में जाकर इस संभावित खतरे की जानकारी दे दी थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की। अगले ही दिन बुधवार सुबह, विरोधी पक्ष ने लाठी-डंडों से कइल यादव के परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में 65 वर्षीय कइल यादव की मौके पर ही मौत हो गई और परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में घायल लोगों की पहचान विकास कुमार, नीतीश कुमार, कामेश्वर यादव और चिंता देवी के रूप में हुई है। घायलों को पहले जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया। वहां से चिंता देवी को गंभीर हालत में पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उनके सिर में गंभीर चोट लगी है और स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव में पहले भी ऐसे विवाद हो चुके हैं, लेकिन इस बार मामला जानलेवा बन गया। समय रहते कार्रवाई क्यों नही पुलिस किया। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यदि पुलिस और प्रशासन समय पर संवेदनशीलता और सतर्कता दिखाते, तो ऐसी घटनाएं टाली जा सकती हैं। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजन को समझा बूझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट