Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मैजिक गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

7/27/2025 2:50:54 PM IST

87
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Vikash 
 
Munger : असरगंज- शंभूगंज मुख्य मार्ग में खड़ी एक मैजिक गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मैजिक गाड़ी पूरी तरह से आग में घिर गया। इधर आग लगने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद गाड़ी का गेट और शीशा तोड़कर ड्राइवर को बाहर सुरक्षित निकाला। इस दौरान मैजिक धू-धू करके जलने लगा। जिसके कारण शंभूगंज मोड के आस पास देवघर जा रहे कांवरियों में अफरा तफरी मच गया। इस मौके पर उपलब्ध अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वहीं असरगंज थाना से फायर ब्रिगेड गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचकर आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। अभियान में फायर ब्रिगेड कर्मी रुद्र पांडे एवं श्रीकांत मौजूद थे। इधर गाड़ी BR10PC0342 मालिक की पहचान करहरिया गांव के शंकर सिंह के रूप में हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा ने बताया कि मैजिक गाड़ी में आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने पर अग्रतर कारवाई की जाएगी।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट