Date: 02/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बरसात के मौसम जैसे-जैसे वर्षा बढ़ रही है सर्पदंश एवं बिच्छू काटने के मरीजों में हो रही है इजाफा 
 

7/27/2025 4:09:01 PM IST

47
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : जहानाबाद जिले के ग्रामीण एवं शहरी इलाके में बरसात के मौसम जैसे-जैसे प्रवण चल रहा है वैसे-वैसे सर्पदंश एवं बिच्छू काटने के मरीजों में इजाफा हो रही है। जिले के विभिन्न हिस्से से कई मैरिज जहानाबाद सदर अस्पताल में पहुंचे जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है। जिले में हुई बारिश के बाद उमस भरे मौसम और अत्यधिक जलजमाव के चलते ग्रामीण इलाकों में सांप और बिच्छुओं के निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसके चलते कई गांवों से सर्पदंश (सांप के काटने) की शिकायतों के साथ दर्जनों मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों और स्थानीय लोगों के अनुसार, यह स्थिति अत्यधिक जलजमाव के कारण बनी है, जिससे सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव घरों के आसपास और सड़कों पर नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार पानी जमा होने से खेत, गलियों और घरों के किनारे इन जीव-जंतुओं का बसेरा हो गया है, जिससे लोग खासकर महिलाएं और बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि बीते 24 घंटे में सर्पदंश के कई गंभीर मामले सामने आए हैं, जिनमें से कुछ मरीजों की हालत चिंताजनक थी, लेकिन समय पर इलाज मिलने से स्थिति काबू में आ गई। डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि वे रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें,और जलजमाव को जल्द हटाने का प्रयास करें।ग्रामीणों ने प्रशासन से जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने और सांप-बिच्छू भगाने वाली दवाओं के छिड़काव की मांग की है ताकि आने वाले दिनों में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। जहानाबाद में हर साल बरसात के समय इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं, लेकिन इस बार जलजमाव और उमस के कारण स्थिति अधिक गंभीर हो गई है।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट