Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरकारी बिल्डिंग निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका, आक्रोशित ग्रामीणों ने ठेकेदार सहित मजदूरों को भगाया

7/27/2025 6:40:51 PM IST

75
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Bokaro : बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मे होमगार्ड के जवानों के लिए बिल्डिंग निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जिसे हनुमान नगर के आक्रोशित ग्रामीणों ने रोक दिया है। ग्रामीणों के विरोध तथा उसके आक्रोश के कारण ठेकेदार व उसके मजदूर भाग गए। ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगो के घर मे शौचालय नहीं है, यदि यहां बिल्डिंग निर्माण हो रहा है तो हमें परेशानी होगी। दूसरी ओर ग्रामीणों ने कहा कि यदि सरकारी निर्माण हो रहा है तो निर्माण कार्य के वक्त यहां बोर्ड लगाना चाहिए था, जिसपर प्रकालित राशि, कार्य एजेंसी, कार्य का नाम आदि उल्लेखित होना चाहिए। ग्रामीणों ने कहा कि हम कैसे समझें की यहां सरकारी दफ्तर बनवाये जा रहे है? इसलिए हम लोगों ने कार्य को रोक दिया है। इधर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिए है तथा ग्रामीणों को शांत करवाने मे जुटे हुए है।
 
बोकारो से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज शर्मा की रिपोर्ट