Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चोर ने दिया पुलिस को चकमा, गिरफ्तार होने के बाद थाना से चोर फरार 

7/28/2025 12:40:54 PM IST

112
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Vikash 
 
Munger : पूरबसराय थाना पुलिस की हिरासत से एक चोर सिद्धू कुमार रविवार की अपराह्न करीब 3 बजे हाथ से हथकड़ी खोल कर थाना से फरार हो गया। जिसकी दुबारा गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। पूरबसराय थाना की पुलिस द्वारा चोरी मामले के आरोपी इन्द्रूख गांधी टोला निवासी साधु शरण दास के पुत्र सिद्धू कुमार को शनिवार की शाम गिरफ्तार कर थाना लाई थी। जिसे रविवार की अपराह्न न्यायालय भेजने की प्रक्रिया में पूरबसराय पुलिस जुटी थी। हाजत से निकाल कर न्यायालय ले जाने के दौरान सिद्धू कुमार हाथ में लगी हथकड़ी को किसी प्रकार हाथ से निकालते हुए पुलिस को चकमा देकर थाना से ही फरार हो गया। इस मामला में एडीपीओ सदर ने फोन पर बताया कि चोरी मामले में इन्द्रूख गांधी टोला निवासी सिद्धू कुमार को गिरफ्तार किया गया था। जिसे रविवार को न्यायालय में उपस्थापन के लिए ले जाना था। इस बीच हाथ से हथकड़ी ससार कर वह थाना परिसर से ही फरार हो गया। जिसकी दुबारा गिरफ्तारी के लिए पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस मामले में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाये जाएंगे उस पे कारवाई होगी ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट