Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

देवघर बस हादसे में 6 लोगो की गयी जान 18 घायल -उपायुक्त

7/29/2025 1:18:31 PM IST

107
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikas  
 
Devghar : सावन के पवित्र महीने में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम और बासुकीनाथ की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा लेकर आई। मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जमुनिया चौक के समीप कांवरियों से भरी एक बस और गैस सिलेंडर लदे खड़े ट्रक में सीधी टक्कर हो गई, इस हृदयविदारक दुर्घटना में अब तक 6 कांवरियों की मौत की पुष्टि देवघर उपायुक्त ने की है। वहीं कई अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 2 गंभीर रूप से घायलों को AIIMS भेजनें की तैयारी चल रही है। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर एसडीएम रवि कुमार तत्काल सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की मॉनिटरिंग शुरू की। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए AIIMS रेफर किया गया है,घटना को लेकर टीम झारखंड से बातचीत में एसडीएम रवि कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बस चालक की आंख झपकने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पहले से खड़े ट्रक में जाकर सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई कांवरिये बस में ही फंस गए,घटना के बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाया गया। श्रावणी मेला के दौरान इस प्रकार की दुखद घटना से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है, प्रशासन लगातार घायलों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना की जा रही है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो। 
 
देवघर से कोयलांचल लाइव के लिए उत्तम जायसवाल की रिपोर्ट