Date: 02/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लगातार दूसरे महीने बढ़ी जेट फ्यूल की कीमतें, हवाई सफर हो सकता है महंगा 

8/1/2025 9:16:05 AM IST

15
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
दिल्ली समेत चारों महानगरों में डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में करीब 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतों की बात करें तो 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 
लगातार दूसरे महीने में जेट फ्यूल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. देश की राजधानी दिल्ली समेत चारों महानगरों में डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में करीब 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतों की बात करें तो 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वास्तव में इंटरनेशनल मार्केट में बीते कुछ दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में 7 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर अभी भी भारत के पाक एयरस्पेस बंद हैं। 
वहीं मिडिल ईस्ट और इजराइल के बीच के हालात ठीक नहीं हुए हैं. ऐसे में एयरलाइंस को लंबे रूट का सामाना करना पड़ रहा है. जिसका असर क्रूड ऑयल की कीमतों में देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में एयरलाइंस एयर फेयर में इजाफा भी करती हुई दिखाई दे सकती हैं. इसका कारण भी हैं. एयरलाइन ऑपरेशन की कॉस्टिंग में करीब 40 फीसदी हिस्सेदारी जेट फ्यूल की देखने को मिलती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश में डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतें कितनी हो गई हैं?
डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल महंगा
आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में लगातार दूसरे महीने इजाफा देखने को मिला है. देश की राजधानी दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमतें 2,677.88 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ी हैं और दाम 92,021.93 रुपए प्रति किलोलीटर हो चुकी है. खास बात तो ये है कि दो महीने में 8,949.38 रुपए किलोलीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं दूसरी ओर कोलकाता में डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमत में 2,638.81 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है और दाम 95,164.90 रुपए प्रति किलोलीटर हो गए हैं. दो महीने में इसमें 9,112.33 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। 
मुंबई में जेट फ्यूल की कीमत 2,527.91 रुपए बढ़कर 86,077.14 रुपए किलोलीटर हो गई है. दो महीने में यहां पर 8,474.41 रुपए प्रति किलोलीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है. जबकि चेन्रई में जेट फ्यूल की कीमत में सबसे ज्यादा 2,806.52 रुपए प्रति किलोलीटर का इजाफा देखने को मिला है और यहां पर दाम 95,512.26 रुपए प्रति किलोलीटर हो चुका है. खास बात तो ये है कि इन दो महीनों में यहां पर जेट फ्यूल की कीमतों में 9,409.01 रुपए प्रति किलोलीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है.
इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए कितना हुआ इजाफा
डॉमेस्टिक के अलावा इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए भी जेट फ्यूल की कीमतों में लगातार दूसरे महीने तेजी देखने को मिली है. आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत में 18.4 डॉलर की तेजी देखने को मिली है और 813.72 डॉलर प्रति किलोलीटर हो गए हैं. दो महीने में यहां पर जेट फ्यूल की कीमत में 63.46 डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है. कोलकाता और चेन्नई में जेट फ्यूल की कीमतों में 18.41 डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद दोनों महानगरों में जेट फ्यूल की कीमतें 853.14 डॉलर और 809.22 डॉलर हो गए हैं. वैसे इन दोनों महानगरों में जेट फ्यूल की कीमतें क्रमश: 64.54 एवं 63.74 डॉलर प्रति किलोलीटर का इजाफा देखने को मिला है. जबकि मुंबई में जेट फ्यूल की कीमतों में 18.39 डॉलर प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है और दाम 813.49 डॉलर प्रति किलोलीटर हो चुकी है. वैसे दो महीने में यहां पर भी इजाफा 63.04 डॉलर प्रति किलोलीटर हो चुका है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क