Date: 25/10/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

छात्रा रानी कुमारी को खाना मांगने पर गरम छोलनी से मार कर हाथ जला दिया
 

8/5/2025 6:19:52 PM IST

98
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : जहानाबाद जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड के  शकूराबाद कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई जब कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पदस्थापित रसोईया रिंकू देवी ने विद्यालय में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा फरीदपुर गांव निवासी रानी कुमारी को खाना मांगने पर गरम छोलनी से मार कर हाथ जला दिया। जख्मी छात्रा ने इसकी शिकायत उपस्थित वार्डन अमृता कुमारी एवं शिक्षिका अंशुलता से की तो तत्काल पीड़ित छात्रा को वार्डन एवं शिक्षिका इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद ले गई।इलाज के उपरांत पुन: विद्यालय में छात्रा को लाया गया एवं घटना की जानकारी उसके परिजन को दी गई। सूचना पाकर छात्रा की मां विद्यालय पहुंची और रसोईया से पूछताछ करने लगी तो रसोईया रिंकू उसके परिजन से भी उलझ गई। बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। रसोईया  स्थानीय होने के कारण दबंगता दिखती है ऐसे में उसने अपने परिवार को बुलाया और गेट के पास हंगामा करना शुरू कर दिया। मुख्य दरवाजा पर काफी भीड़ लग गई। हंगामा से पूर्व घटना की जानकारी पाकर शिक्षा विभाग में कार्यरत पदाधिकारी मेंनिका कुमारी एवं एक अन्य कर्मी ने पहुंचकर मामले । उक्त पदाधिकारी के विद्यालय से जाते ही रसोईया ने अपने परिजन को बुलाया और गेट के पास हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। इधर वार्डन अमृता कुमारी ने बताया कि लगातार छात्राओं के साथ गलत व्यवहार के कारण पूर्व में भी उक्त रसोईया को दूसरे जगह पर पदस्थापना कर दिया गया था। 24 मई को पुन: शकूराबाद में वापस आई है। । सभी घटनाओं की सूचना वरीय अधिकारी को दे दी गई है। इधर घटना की जानकारी पाकर डीपीओ  सर्व शिक्षा सुनीता भारद्वाज मामले की जांच कर रही है उन्होंने कहा कि रसोईया द्वारा छात्रा के साथ गलत किया गया है उसकी जांच की जा रही है और उसे पर कार्रवाई कि जाएगी।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट