Date: 25/10/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 रक्षक बन भक्षक : पुलिस बनकर दरिंदों ने किया गैंगरेप, मास्टरमाइंड हुआ उड़नछू

10/24/2025 5:01:09 PM IST

32
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bengluru  : रक्षक बन भक्षक वाली उक्ति को चरितार्थ करते बेंगलुरु में पुलिस बनकर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। नेलमंगला के पास एक 27 वर्षीय महिला के साथ हुए गैंगरेप की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस जघन्य अपराध ने स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले को  नेलमंगला के पास एक 27 वर्षीय महिला के साथ हुए गैंगरेप की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस जघन्य अपराध ने स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी मिथुन सहित कुछ अन्य की तलाश में छापेमारी की है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 21 अक्टूबर की रात करीब 9:30 बजे पांच लोग खुद को स्थानीय पुलिस बताकर उसके घर में जबरन घुस आए। उन्होंने उस पर और उसके परिचितों पर गांजा रखने और देह व्यापार में शामिल होने का झूठा आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने पीड़िता से 1 लाख रुपये की उगाही की मांग की। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे और उसकी सहेली को क्रिकेट बैट और मछेटी (चाकू जैसा हथियार) से बेरहमी से पीटा। इस हमले में उसकी सहेली बेहोश हो गई। आरोपियों ने पीड़िता के छोटे बेटे और पति के दोस्त को बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद तीन आरोपियों ने पीड़िता को पास के एक मकान में खींचकर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।आरोपियों ने पीड़िता के घर से 25,000 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन भी लूट लिए। इस दौरान पीड़िता का बड़ा बेटा, जो उस समय बाहर था, ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर मदद मांगी। कुछ ही मिनटों में होयसला पेट्रोलिंग वैन मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने तत्काल पीड़िता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसने अपनी शिकायत दर्ज कराई। मदनायकनहल्ली पुलिस थाने ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 (सामूहिक दुष्कर्म) सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सक्रियता दिखाते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया। बुधवार रात को नवीन, कार्तिक और ग्लानी को गिरफ्तार किया गया, जबकि गुरुवार दोपहर तक सुयोग, जंगली पृथ्वी और सीना को भी हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस जघन्य अपराध का मास्टरमाइंड मिथुन है, जो अभी फरार है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मिथुन का पीड़िता से पुराना विवाद था और वह उसे “सबक सिखाने” की धमकी देता रहता था। उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस बनकर हमला करने की साजिश रची। पुलिस के अनुसार, तीन आरोपियों ने दुष्कर्म किया, जबकि अन्य दो ने मारपीट और लूटपाट में हिस्सा लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है, और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले के और पहलू स्पष्ट होने की उम्मीद है। मुख्य आरोपी मिथुन की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। इस घटना ने स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश पैदा किया है, और पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। यह मामला न केवल कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाता है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता का विषय बन गया है। पीड़िता पश्चिम बंगाल की मूल निवासी है और पिछले छह महीनों से अपने पति और दो बेटों के साथ बेंगलुरु में किराए के मकान में रह रही थी।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क