Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

औरंगाबाद पुलिस ने पायी दो पेशेवर चोरों  की गिरफ्तारी की सफलता 
 

8/6/2025 3:59:03 PM IST

65
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aurangabad  : औरंगाबाद पुलिस ने  दो पेशेवर चोर को गिरफ्तार करने की सफलता पायी है।  एसडीपीओ सदर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि 27 जून को 3 व्यक्ति जो अपराधिक प्रवृति के थे। उनके द्वारा डेहरी ऑन सोन से भाड़ा कर नबीनगर के लिए चले थे। जैसे ही ऑटो चालक घिरसिंडी रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची। तीनों व्यक्तियों ने हथियार का भय दिखाकर ऑटो और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर नबीनगर थानाध्यक्ष घटनास्थल पहुंचे और मामले की तहकीकात की। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर नबीनगर थाने में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और टीम गठित कर मामले के उद्भेदन की जिम्मेवारी सौंपी गई। एसपी के निर्देश पर आसूचना इकाई और नबीनगर पुलिस द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए छीने हुए ऑटो एवं मोबाइल जब्त किया गया। 
 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रूपेश की रिपोर्ट