Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता , भारी मात्रा में अवैध शराब सहित होलसेलर मो० नसीम चढ़ा पुलिस के हत्थे     
 

8/7/2025 4:47:52 PM IST

67
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : वैसे तो बिहार मे पूरी तरह से शराब बंदी है बावजूद इसके अवैध शराब की तस्करी और पीने पिलाने का धंधा पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम की लाख कोशिशों के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।इस पर नकेल कसने के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार कोशिश कर कर रही है इसी कड़ी मे मुंगेर मे उत्पाद थाना की पुलिस ने शराब बिक्री की गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरमबा में छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी के घर से बरामदा से शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार कारोबारी अवैध शराब का बहुत बड़ा होलसेलर है जो जिला के छोटे छोटे अवैध शराब को माल सप्लाई करता है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मो० नसीम उर्फ लल्लू है, पुलिस ने इसके घर के बरामदे पर से विभिन्न ब्रांडो की 189.210 लीटर विदेशी शराब और विभिन्न ब्रांडों का 72 लीटर बीयर जिसमे 144 पीस केन और 747 पीस टेट्रा पैक को बरामद किया है।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट