Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में सशस्त्र एक हार्डकोर नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे 
 

8/7/2025 4:47:52 PM IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 Aurangabad  : औरंगाबाद मदनपुर थाना क्षेत्र के लांगुराही पहाड़ पर  पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहा है सर्च अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां एक हार्डकोर नक्सली को न सिर्फ गिरफ्तार किया है बल्कि उनके पास से एक देशी कट्टा तथा एक-47 का139 कारतुस को बरामद किया है। एसटीपीओ सदर 2 चंदन कुमार ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान लंगूराही पहाड़ पर सुरंग नमा जगह पर यह सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार नक्सली से अभी भी पूछ ताछ चल रही है। 
 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रूपेश की रिपोर्ट