Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अहलिया (बीवी) ने अपने शौहर पर किया जानलेवा हमला, काटा प्राइवेट पार्ट

8/10/2025 12:48:53 PM IST

108
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Amethi : उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां शौहर से नाराज उसकी दूसरी बीवी ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। साथ ही शौहर के शरीर पर चाकू से कई वार किए। इसके बाद बीवी घायल शौहर को छोड़कर मौके से फरार हो गई। मामला जनपद के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मैगलगंज कचनाव गांव का है। यहां के रहने वाले अंसार अली ने दो शादियां की थीं। दो शादियों के कारण उसके घर में अक्सर विवाद होता था. आए दिन घर में दोनों बीवीयां लड़तीं थी। दूसरी बीवी का नाम नाजनी है। नाजनी अपने शौहर को समझाती थी, लेकिन वो नहीं मानता था। नाजनी शौहर को समझाकर थक गई, इसलिए आज उसने अपने शौहर को पहले नशीली दवा खिलाई, इसके बाद नाजनी ने शौहर का प्राइवेट पार्ट काट दिया, साथ ही उसके शरीर पर चाकू से कई वार किए और मौके से फरार हो गई। इस हमले के बाद शौहर अंसार अली की हालत गंभीर है। स्थानीय अस्पताल में उसकी हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायबरेली एम्स रेफर कर दिया गया है।अंसार अली के भाई ने बताया कि हम घर के पास पहुंचे तो देखा की नाजनी भाग रही थी। इसके बाद हम घर के अंदर गए तो देखा भाई का शरीर खून से लथपथ है, फिर हम सभी परिवार वाले भाई को अस्पताल लेकर गए। अंसार अली के भाई ने बताया कि भाई का प्राइवेट पार्ट काटा गया है। वहीं इस पूरे मामले में बतौर इंचार्ज राघवेंद्र प्रताप ने बताया सूचना के बाद मौके पर पुलिस गई है। शिकायती पत्र के आधार पर कारवाई की जाएगी। घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दो बीवियों के चलते विवाद के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क