Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एक धुर जमीन के लिए चचेरे भाई ने ले ली अपने हीं भाई की जान 
 

8/10/2025 4:18:50 PM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  BY  Umesh Tiwary 
 
gya  jee  : एक कहावत है भाई से बड़ा हितैशी और भाई से बढ़कर दुश्मन कहीं कोई नहीं। गया जी में एक धुर जमीन के लिए चचेरे भाई द्वारा अपने  ही भाई की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामला टेकारी थाना क्षेत्र के शेरपुर पंच देवता के पास की है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। जबकि आरोपी चचेरा भाई मनीष फरार है। मृतक के भाई ने बताया कि मृतक राजाराम यादव खेत में फसल देखने के लिए गए थे तभी आरोपी चचेरा भाई मनीष कुमार के द्वारा उसे रास्ते में ही पकड़ कर राजाराम यादव को लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। उन्होंने  बताया कि आधा कट्ठा से जमीन के लिए बटवारा होना था इसी जमीन के लिए चचेरे भाई मनीष कुमार ने राजाराम यादव की पीट - पीटकर हत्या कर दी। फिल्हाल हत्यारा चचेरा भाई मनीष कुमार फरार है। वही पुलिस उसे गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। वहीं परिवार वाले आरोपी भाई को कड़ी सजा देने की मांग कर रहें है।
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट