Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस प्रेस वार्ता : लोहे का पाइप की चोरी मामले में 6 लोगो को पुलिस ने भेजा जेल 

8/12/2025 4:35:40 PM IST

83
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara  : बाघमारा थाना अंतर्गत लुतिपहाड़ी काली मंदिर मैदान के समीप जलापूर्ति कार्य में प्रयोग होने वाले लोहे का पाइप की चोरी के आरोप में बाघमारा पुलिस ने  6 लोगो को जेल भेज दिया है। विदित हो कि 11अगस्त को कंपनी के साइड इंचार्ज नरेश प्रसाद  साहू ने ट्रक एवं हाइड्रा चालक समेत 6 लोगो के खिलाफ पाइप चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत किया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने  प्राथमिकी दर्ज  कर सिवनडीह  बोकारो निवासी हाइड्रा JH09AQ-0664 के चालक मो० शमशाद अलाम, मस्जिद मोहल्ला गोमिया निवासी ट्रक JH02AV -1439 के चालक अहसनुल होदा ,  ट्रक संख्या- JH02AT-4216 के चालक अरुण नायक मस्जिद मोहल्ला गोमिया, मजदूर  मो0 सहजहाँ , शिवनडीह, बोकारो , मजदूर पाण्डव महतो बरवाडीह धनबाद,  बरवाडीह धनबाद निवासी मजदूर गंगाधर रवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वही तीनों वाहनों के मालिक एवं राज ट्रांसपोर्टर तलगडिया के मालिक एवं कृष्णा अभय दुबे सिंह का नाम भी प्राथमिकी में शामिल किया गया है।वही इस मामले को लेकर बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज की गई है। मामले में 6आरोपियों को जेल भेजा गया है। जांच जारी है अन्य दोषियों को पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट