Date: 15/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

किन्नर ने नंगा होकर की दरोगा की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

8/23/2025 1:34:38 PM IST

237
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Gayaji : गया-नवादा मुख्य सड़क मार्ग पर मेहता पेट्रोल पंप के पास घटी घटना। ऑटो में सवार होकर तीन-चार किन्नरों का समूह जा रहे थे, इसके चालक को पुलिस ने जाने से मना किया तो वह लोग पुलिस से उलझ गए और पुलिस पर हमला बोल दिया। इसी बीच एक किन्नर नंगा होकर एक दरोगा की पिटाई करने लगी, घटना शुक्रवार की है दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया आगमन को लेकर वाहनों का रूट बदल दिया गया था, इस वजह से दरोगा ने ऑटो को रोका। इस बीच ऑटो में सवार किन्नरों के समूह ऑटो से उतरकर पुलिसकर्मी से उलझ गए। फुटेज में कुछ पुलिसकर्मी बीच बचाव करते नजर आ रहे हैं। आसपास के लोगों की भीड़ लगी है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।हालांकि हमारे चैनल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो फुटेज की जांच पुलिस कर रही है।
 
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट