Date: 15/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार शराबबंदी पर सवाल, नशे में पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या

8/25/2025 11:20:43 AM IST

76
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Saba Afrin 
 
Munger : शराब बंदी वाले बिहार में शराब के नशे में लोग कर रहे है बड़े बड़े कांड । यहां तक कि शराब के नशे में लोग हत्या जैसे जघन्य अपराध को भी करने से नहीं आ रहे बाज । ऐसा ही एक मामला बिहार के मुंगेर जिला से आ रहा जहां वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चंडिका स्थान सहनी टोला में देखने को मिला । जहां के निवासी राज मिस्त्री का काम करने वाला 45 वर्षीय विरु सहनी अपनी 40 वर्षीय पत्नी पुतुल देवी के साथ रहता था। जिसके एक बेटी और दो बेटा है। जहां बेटी की शादी हो गई तो दोनों बेटे बाहर रह कर कमाते है । बीती शाम जब विरु घर आया तो दोनों के बीच किसी बात को ले झगड़ शुरू हो गया और इसी झगड़ा के बीच विरु ने पुतुल को लाठी से पीट दिया गया। चुकीं झगड़ा दरवाजा बंद कर हो रहा था तो बगल में रहने वाली पुतुल की बहन और आस पास के लोग को बचा नहीं पाए  और जबतक लोग झगड़ा शांत करवाने पहुंचे तो पाया कि दरवाजा बंद था पर अंदर पुतुल देवी जमीन पर पड़ी थी और इसी दौरान पति घर के पीछे से रौशनदान तोड़ कर फरार हो गया । जिसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़ के देखा तो पाया कि पुतुल देवी की मौत हो चुकी थी । जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई । वहीं पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंच त्वरित कार्रवाई करते हत्यारा पति को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया । इस मामले में मृतक पुतुल की बहन आशा देवी ने बताया कि पुतुल का मायका और ससुराल यहां है। और दोनों पति पत्नी को शराब पीने की बुरी लत थी। दोनों शराब के नशे में एक दूसरे से आये दिन लड़ते झगड़ते रहते थे और कल देर शाम भी यही हो रहा था दोनों दरवाजा बंद कर आपस में काफी झगड़ा कर रहे थे उसी क्रम मे पति ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या की जघन्य घटना को अंजाम दे दिया। 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट