Date: 15/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

फिरौती के लालच में रिश्तेदारी हुई शर्मसार,ममेरे भाई समेत तीन गिरफ्तार

8/25/2025 11:20:43 AM IST

76
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Saba Afrin 
 
Sitamarhi : सीतामढ़ी में रिश्ते को कलंकित करने वाली तस्वीर सामने आई है दरअसल बाजपट्टी थाना क्षेत्र से ऑटो चालक दीपक कुशवाहा का शव पुलिस ने बरामद किया गया था ।जिस मामले में पुलिस ने मृतक के ममेरे भाई समेत तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर  चौंकाने वाले खुलासे किए है। SP अमित रंजन ने बताया कि मामा से फिरौती में पैसे ऐठने को लेकर नवीन ने अपने ही ममेरे भाई दीपक को अगवा कर रंगदारी की मांग की थी।इस दौरान उसे डराने के उद्देश्य से करंट लगाया गया इस दौरान उसकी मौत हो गई।जिसके बाद बोरे में शव को रखकर  वैन के जरिए  सड़क के किनारे फेंक दिया गया। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को पुलिस ने SIT का गठन किया गया  वही गठित टीम के द्वारा चौंकाने वाला खुलासा किया गया जिसमें पुलिस ने मृतक के ममेरे भाई नवीन कुमार समेत तीन अपहरणकर्ताओं को  गिरफ्तार किया।पांच मोबाइल फोन,करेंट लगाने के लिए उपयोग में लाई गई  बिजली का तार और घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर लिया है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क