Date: 15/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रेम विवाह कर बनें पति पत्नी ,माता पिता को ठेंगा दिखा हुए फरार, परिवार मारपीट कर पहुंचा अस्पताल 

8/25/2025 3:55:03 PM IST

73
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर मे लड़का लड़की थे राजी लड़के के परिवार वालों के विरोध के वाबजूद गांव वालों ने करा दी शादी। शादी के एक सप्ताह के बाद लड़का के परिवार वालों ने लड़की के माता पिता की जम कर दी पिटाई। अब दोनों का सदर अस्पताल में इलाज करा रहें हैं। पूरा मामला  मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटारिया गांव का है। जहां के निवासी किशोर दास की बेटी मुस्कान कुमारी का गांव के ही संजीत दास का बेटा अजीत उर्फ गोलू से आंखे चार हो गई , जो धीरे धीरे प्यार में बदल गया और एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाने लगे। दोनों के प्यार के बारे में परिवार सहित गांव वालों को पता चल गया । दोनो के परिवार वालों ने इस रिश्ते का विरोध किया पर दोनों ने अपने परिवार की नहीं मानी और जब ये बात गांव वालों के पास पहुंचा तो गांव वालों ने लड़का लड़की के अटूट प्रेम को देख दोनो की शादी पिछले मंगलवार 20 अगस्त को करवा दी और लड़का के द्वारा लड़की के मांग में सिंदूर भरवा दिया । इसको ले लड़की के परिवार वालों ने सहमति दे दी पर लड़का के परिवार वाले नहीं माने और इसका विरोध करते हुए वहां से चले गए । विरोध को देखते हुए अजीत मुस्कान को ले बाहर निकल गया । जिसके बाद अजित के परिवार वालों ने खलबली मच गई और आज सुबह अजित के पिता संजीत दास ने अन्य लोगों के साथ मुस्कान की मां ललिता देवी और पिता किशोर दास को बुला बुरी तरह मार पीट किया और बोला कि उनके बेटे को उन उनलोगों ने ही लड़की के साथ भगाया । जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए । जिसको स्थानीय लोगों इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया । घायल किशोर दास ने बताया कि आज सुबह की अजीत के पिता ने बुला पति पत्नी के साथ बुरी तरह मार पीट किया । वहीं घटना के बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई।  जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई । 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट