Date: 14/10/2025 Tuesday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
राजस्थान
गुजरात
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
ओडिशा
पंजाब
झारखण्ड
उत्तर प्रदेश
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
आंध्र प्रदेश
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
लखनऊ
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
निक्की हत्याकांड:पति और ससुरालियों पर हत्या का आरोप, निक्की की मौत को लेकर परिजनों-पड़ोसियों में बढ़ा विवाद
8/26/2025 10:46:50 AM IST
95
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Saba Afrin
यूपी में ग्रेटर नोएडा के चर्चिक निक्की हत्याकांड में दोनों ही पक्षों के लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. निक्की के घर वालों का कहना है कि ससुरालियों ने उसे जिंदा जलाकर मार डाला. तो वहीं, विपिन के रिश्तेदारों का कहना है कि निक्की ने खुद सुसाइड किया है. इस मामले में आरोपी पति विपिन भाटी, जेठ रोहित, सास दयावती और ससुर सत्यवीर की गिरफ्तारी हुई है. कंचन ने चारों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. इस FIR में उसने वो सभी बातें बताई हैं जो घटना के वक्त हुई थीं।
दोनों बहनों की एक ही घर में शादी हुई थी. निक्की की शादी विपिन से तो कंचन की शादी रोहित भाटी से हुई थी. बड़ी बहन कंचन ने लगाए सास और देवर विपिन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. FIR के मुताबिक घटना 21 अगस्त शाम 5 बजकर 30 मिनट की है. कंचन ने बताया- पहले विपिन ने निक्की को पीटा. फिर सास दयावती ने तेजाब विपिन को पकड़ाया. उसे निक्की पर डालकर आग लगा दी।
कंचन ने बताया- उस वक्त मैंने इन दोनों का विरोध भी किया. मगर मेरे साथ भी मारपीट की गई. मेरा पति रोहित और ससुर सत्यवीर भी वहीं थे. बहन के जल जाने के बाद पड़ोसियों की मदद से हमने उसे फोर्टिस के अस्पताल लेकर गए. निक्की 70 प्रतिशत तक जल चुकी थी. वहां से निक्की को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. मगर मेरी बहन की मौत हो गई. मामले में BNS 103 (1), 115 (2), 61 (2) के तहत दर्ज मामला दर्ज किया गया. ससुरालियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.
कंचन का नया वीडियो वायरल
वहीं दूसरी तरफ, कंचन का एक और वीडियो भी वायरल हुआ है. इसमें उसने कहा- मेरे पास सभी सबूत हैं. कई लोगों हमारे सपोर्ट में हैं तो कई लोग हमें ही गलत ठहरा रहे हैं. मैं सारे सबूत लोगों को दिखाऊंगी. मगर अभी निक्की का बेटा मेरे पास है. वो छोटा है और उसे फिलहाल संभालना बहुत जरूरी है. मैं अभी निक्की के बेटे का ध्यान रख रही हूं. हम लोग अभी काफी परेशान हैं. मगर जल्द ही मैं सारे सबूत दिखाऊंगी, ताकि जो लोग हमें गलत समझ रहे हैं उन्हें भी पता चला कि हम दोनों बहनों के साथ वो दरिंदे क्या-क्या करते थे।
विपिन का सपोर्ट कर रहे लोग
दरअसल, विपिन के पड़ोसियों का कहना है कि भाटी परिवार बेकसूर है. निक्की ने अपने आप खुद को आग के हवाले किया. उल्टा निक्की के ही परिवार को वो लोग गलत बता रहे हैं. एक पड़ोसी महिला ने कहा- मैं विपिन को तब से जानती हूं जब से वो पैदा हुआ है. शराब पीता था मगर ऐसा नहीं था कि पत्नी को मार ही डाले.
महिला ने कहा- निक्की की पिटाई का जो वीडियो वायरल हुआ है, वो दो साल पुराना है. पति-पत्नी के बीच झगड़ा तो होता ही रहता है. हमें बस इतना पता है कि जिस रोज ये वारदात हुई, उस दिन विपिन ने निक्की से पानी मांगा था. बस इसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. क्योंकि निक्की ने उसे पानी नहीं दिया था. एक अन्य पड़ोसी ने कहा- निक्की के घर वाले झूठ बोल रहे हैं. विपिन के परिवार में पैसों की कमी नहीं थी. स्कॉर्पियो उन्होंने खुद विपिन को दी थी और जब नाती हुआ तो बुलेट बाइक भी निक्की के पापा ने खुद मर्जी से दी.
‘निक्की ने खुद आग लगाई’
पड़ोसी ने कहा- विपिन शराब पीता था और अगर उसने पीट भी दिया तो वो तो हर पति-पत्नी में होता ही है. मगर आग निक्की ने खुद लगाई. कंचन जो कुछ भी बोल रही है वो झूठ है. वो निक्की की बड़ी बहन थी. अगर निक्की को आग लगा भी रहे थे तो उसने उसे बचाने की कोशिश क्यों नहीं की? क्या वीडियो बनाना उसके लिए ज्यादा जरूरी था? इस वीडियो में कहीं भी नहीं दिखा रहा कि विपिन ने निक्की को आग लगाई है. वीडियो में खुद निक्की की बहन बोल रही है कि बाबू तूने ये क्या किया? यही सबूत है कि विपिन का इसमें कोई हाथ नहीं है.
‘घटना के समय विपिन नीचे खड़ा था’
एक अन्य पड़ोसी युवक ने कहा- हम अक्सर विपिन के साथ रहते थे. उसने कभी भी घर में हो रहे किसी विवाद का जिक्र नहीं किया. वो अपने काम से मतलब रखता था. जिस दिन ये घटना हुई वो नीचे खड़ा था. जब हल्ला मचा कि निक्की ने आग लगा ली है तब वो भागकर ऊपर गया. इसका सीसीटीवी फुटेज भी हमारे पास है. वहीं, दो छोटे बच्चों ने भी कहा- विपिन हमारे बड़े भैया हैं. वो हमसे हंसी-मजाक करते थे. वो ऐसा कभी नहीं कर सकते.
‘बहुओं को भी गलत नहीं बोलते हम’
पड़ोस में ही रहने वाली एक अन्य महिला ने कहा- विपिन की मां और पिता बहुत शरीफ हैं. चाहे तो पूरे गांव से पूछ लीजिए. हम दोनों बहुओं को भी गलत नहीं कहते. क्योंकि वो अच्छे से यहां रहती थीं. सबकी इज्जत करती थीं. मगर ये हत्या नहीं आत्महत्या है. सिर्फ एक तरफ से ही मामले को नहीं देखा जाना चाहिए. दोनों तरफ से इस केस की जांच होनी चाहिए. विपिन का किसी लड़की से कोई चक्कर नहीं था. बस एक ही बुरी आदत थी, शराब पीने की।
कोयलांचल लाइव डेस्क
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ ,एक अपराधी को लगी गोली ,फरार अपराधी प्रिंस खान के लिए करता था काम
#
अवैध अफीम की खेती पर नियंत्रण पर “Pre-Cultivation Drive” को ले जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन
#
मिलावटी मिठाई पर फूड सेफ्टी टीम सक्रिय
#
प्रिंस खान के 12 गुर्गे गिरफ्तार, हथियार सहित बम जब्त
#
बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान लाखों रुपया एक फोर व्हीलर गाड़ी से बरामद
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
ऑटो ड्राइवर ने लाइन तोड़ा, पुलिस ने डंडे से उसका सिर फोड़ा
#
भारतीय पुरुष कम्पाउंड तीरंदाजी टीम ने रचा इतिहास, फ्रांस को मात देकर जीता स्वर्ण पदक
#
डीएमएफटी फंड में 500 करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ उजागर, सांसद ढुल्लू महतो ने जांच की मांग
#
बांग्लादेश में बच्चियों के लिए दर्दनाक गुजर रहा 2025,यौन शोषण के मामले 75 प्रतिशत बढ़े
#
महाकुंभ से लौट रहा परिवार हादसे का हुआ शिकार, पति-पत्नी समेत बच्चों की हुई मौत