Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

6/28/2025 5:20:45 PM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी,आरा सदर की अध्यक्षता में 192- संदेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) अभियान के तहत बीएलओ/मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पदाधिकारियों को निर्वाचक सूची के अद्यतन कार्यों,नवीन मतदाता पंजीकरण,नाम विलोपन तथा त्रुटियों के सुधार से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, शुद्धता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा, "हर योग्य नागरिक का नाम निर्वाचक सूची में दर्ज हो और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में न रहे । साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं, जिससे निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनाव की नींव सुनिश्चित हो सके।
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए  आशुतोष पांडेय  की रिपोर्ट