Date: 09/09/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नवल विहान साहित्य कला- सांस्कृतिक मंच का द्वितीय वार्षिकोत्सव सम्पन्न 
 

9/8/2025 7:10:43 PM IST

130
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : नवल विहान साहित्य कला- सांस्कृतिक मंच का द्वितीय वार्षिकोत्सव होटल "आमंत्रण ग्रीन " मे वृहत रूप से आयोजन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मनोज बरनवाल ' अंजान ' महासचिव डॉ. मुकुंद रविदास एवं  अनु अगम के कुशल संयोजन में संपन्न हुआ।  इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ.श्री राम दुबे, विशिष्ट अतिथि  डॉ. प्रो. के.विश्वास अन्य विशेष अतिथियों मे दिनेश रविकर जी, आचार्य संजय सिंह 'चंदन ' , चितरंजन लाल , निरंजन कुमार सिंह, श्याम कुंवर भारती जी, स्वतंत्र प्रकाशन के प्रबंध निदेशक सुशील स्वतंत्र आदि ने सामूहिक रूप से हिंदी की ६ पुस्तक क्रमशः  " मन का मनका " एवं " दो दीप ( उपन्यास)" - डॉ. अरुणा सोनी कृत, " सृजन प्रवाह " साझा काव्य संग्रह- मुख्य संपादक- बरनवाल मनोज ' अंजान' सह- संपादक - संदीप महतो," छन्दांजलि " ( काव्य संग्रह) एवं "मंजुल कवितांजलि"  -  अंजलि किशोर बरनवाल, कविता शर्मा व मंजु बरनवाल कृत  एवं " डल जल रहा है " उपन्यास पूनम देवी पृथा कृत पुस्तक का विधिवत् विमोचन कार्यक्रम में सभी अतिथियों के कर कमलों से संपन्न हुआ।  कई सत्रों मे कवि गोष्ठियाँ आयोजित की गई जिसमे कई प्रदेश के दिग्गज साहित्यकारों ने हिस्सा लिया जिसमे मुख्य रूप से डॉ. संगीता नाथ, कविता शर्मा,सुनील कुमार वर्मा, मंजू शरण ' मंजुल ', अंजलि किशोर बरनवाल, डॉ. अरुणा सोनी, पूनम देवी पृथा, स्नेह प्रभा पांडेय,सरिता पांडेय, डॉ. ममता बनर्जी, सोनी बरनवाल,ममता पांडेय, अशोक बरनवाल,डॉ. मनोज कुमार राही,पुनीत साव,विश्वजीत विश्वकिरण, सुनील कुमार वर्मा,रिंकू गिरि, रमेश हंसमुख, सबिता धर,शालिनी झा, डॉ. सुदेश चुग, सोनी कुमारी,निशा गुप्ता ' नयन ' जी, श्रीजेश सहित सैकड़ो कवि आमंत्रित थे ,सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से दर्शकों का शमा बाँध दिया , शानदार संचालन अगम अनु, लोकप्रिय गज़लकार अनंत महेंद्र , सुमन मिश्रा  आदि ने किया। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क