Date: 26/10/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुंगेर में लगातार तीसरी बार गंगा के जल स्तर में वृद्धि से बाढ़ पीड़ितों के घर वापसी पर लगी ग्रहण

9/9/2025 6:08:28 PM IST

98
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मुंगेर में लगातार तीसरी बार गंगा के जल स्तर में वृद्धि से बाढ़ पीड़ितों के घर वापसी पे ग्रहण लग गई है। दरअसल मुंगेर में तीसरी बार गंगा के जलस्तर में वृद्धि होना शुरू हो गया है। जिस कारण खुले आसमान के नीचे शरण लिए बाढ़ पीड़ितों की मुसीबतें और बढ़ा दी है । बाढ़ पीड़ित जो पिछले करीब दो माह से यहां वहां ऊंचे स्थानों में तंबू लगा अपने परिवार और मवेशियों के साथ खाना बदोश की जिंदगी जीने को विवश है । पानी बढ़ने के कारण उनके गांव और घर लौटने की संभावनाओं पे अभी ग्रहण लगा दिया है  । जिस समय पहली बार  गंगा में बाढ़ आया था उसी समय  सैकड़ों की संख्या में दियारा वासी अपने घर वार छोड़ ऊंचे स्थानों पर शरण लेने पहुंचे गए थे । दो बार  गंगा के पानी में कमी होने के कारण बाढ़ पीड़ितों का घर वापसी की संभावना काफी बढ़ गई थीं। पर तीसरी  बार जब गंगा में पानी बढ़ने लगा तो उनका गांव भी पानी से लवा लव हो गया । और उनके घर वापसी के सारे रास्ते भी बंद हो गए । सीताचरण दियारा से आपने सैकड़ों परिवार मुंगेर किला के अंदर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पार्क में बबुआ गंगा घाट पे पन्नी के तंबू लगा अपने परिवार और मवेशियों के साथ रह रहे है । बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि पिछले दो माह से वे अपने घर वार को छोड़ परिवार और मवेशियों के साथ यहां है। कुछ बाढ़ पीड़ितों  ने बताया कि वे गांव अपने घर को देखने गए था पर अभी भी वहां चार से पांच फीट  पानी है  कई घर तो गिर चुके है ।  उनकी जिंदगी अब मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है।  जलवान के लिए लकड़ी , पशु चारा , भोजन हर चीजों के लिए रोजाना संघर्ष करना पड़ता है। दिन में जहां भयंकर गर्मी तो रात में किसी तरह परिवार सहित जिंदगी गुजार रहे बाद पीड़ित । बाढ़ पीड़ितों ने सरकार से गुहार लगी कि वे उन्हें ऊंचे स्थानों पर कुछ जमीन मुहैया करवा दे जिससे वे वहां बस जाएं । बाढ़ के कारण उनके बच्चों की शिक्षा सही से नहीं हो पा रही है । एक जून खाना खा उनकी जिंदगी व्यतीति हो रही है ।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट