Date: 09/09/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कोयला माफिया किसे कहे सरकार को कहे, पुलिस को कहे ये कहना बड़ा मुश्किल हो गया है इनमे अंतर करना मुश्किल है-बाबू लाल मरांडी

9/9/2025 4:06:31 PM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin
 
Dhanbad : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने राज्य सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा की कोयला माफिया यहाँ से धड़्डले से कोयला की लूट कर रहे है, कोयला माफिया भी किसको कहे ये बड़ा मुश्किल है सरकार को कहे, पुलिस को कहे ये कहना बड़ा मुश्किल हो गया है इनमे अंतर करना मुश्किल है।
हाल ही के दिनों में कई बड़ी दुर्घटनाये घटी है जिसको लेकर 8 सितम्बर को झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी धनबाद आये थे। आज धनबाद के सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया जहाँ उन्होंने बताया की वे माँ अम्बे आउटसोर्सिंग में हुई दुर्घटना का जायजा लेने पहुंचे थे। वहां वे लोगो से मिल उनसे बातचीत किये। इस क्रम में उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा की इस तरह की आपदा प्रकृत्तिक नहीं है ये कृत्रिम है। ये कृत्रिम इसलिए है क्योंकि ये सारी घटनाएं सरकार के देख रेख में हो रही है जो लोगो के जीवन को जोखिम में डाल रही है। कोयला माफिया यहाँ से धड़्डले से कोयला की लूट कर रहे है, कोयला माफिया भी किसको कहे ये बड़ा मुश्किल है सरकार को कहे, पुलिस को कहे ये कहना बड़ा मुश्किल हो गया है इनमे अंतर करना मुश्किल है।  कई लोगो से बात करने पर पता चला की प्रत्येक दिन 500 से 1000 ट्रक गैरकानूनी तरीके से कोयला लेकर बाहर निकल रहे है। इन ट्रको का हिसाब लगाना भी लोगो के लिए मुश्किल है। बंद पड़े खदान जिनका मुहाना कंक्रीट के दीवार से बंद कर दिया गया है उसको JCB से तोड़कर वहां अवैध खनन किया जा रहा है। इस अवैध खनन से 20 लाख से 50 लाख तक की राशि प्रत्येक माह अवैध कारोबारियों को दिया जाता है। प्रत्येक ट्रको और हाइवा से अलग वसूली किया जाता है। इस तरह की घटना के कारण कोल इंडिया के अधिकारीयों से बात की तो वे भी पल्ला झाड़ते हुए का की सरकार और प्रशासन हमारा सहयोग नहीं करती है। बाहर से मजदूरों को लाकर अवैध खनन किया जाता है। कोयले की चोरी को सरकार और प्रशासन अविलम्ब रोके इस पर कारवाई करे।  ताकि धनबाद में अमन चैन आ सके। 
मुंडा धौड़ा में हुए भू धंसान में वहां के पीड़ितों से भी मिले और बातचीत की। उन्होंने कहा की मुंडा धौड़ा के लोग डरे और सहमे हुए है। उनका प्रत्येक दिन डर और खौफ में कट रहा है। वहां के लोग 50 साल से भी ज्यादा समय से वहां बसे हुए है। उनके द्वारा कई बार पुनर्वास के लिए सरकार से मांग की गई है परन्तु उनका सुनने वाला कोई नहीं है।  लोगो की इफ़ाज़त करना सरकार का काम होता है।
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए विकाश कुमार की रिपोर्ट