Date: 13/09/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आदिवासी हित में सूर्या हांसदा का एनकाउंटर के साथ रघुवर दास कार्यकाल की पत्थल गड़ी मामले की भी जांच कराएं  
 

9/11/2025 4:30:09 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dumka : गोड्डा निवासी  सूर्या हांसदा का एनकाउंटर का मुद्दा को लेकर सड़क से सदन तक भाजपा के हंगामा का प्रतिकार विपक्ष ने शुरू कर दी है। मामले में दुमका पहुंचे  झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने पूर्व सीएम रघुवर दास पर ही सवाल खड़ा कर दिया कहा कि आदिवासी का हितैषी बताने वाले बीजेपी उनके कार्यकाल में हुए मामले की जांच कराने की बात क्यों नहीं कराती । रघुवर दास के कार्यकाल में पत्थल गड़ी में आदिवासी समाज के ऊपर केश हुआ था बीजेपी को उसके खिलाफ आंदोलन करना चाहिए । इस प्रकार मंत्री ने सूर्या हांसदा प्रकरण के सवाल पर जवाब ही पलट दिया और एक नया मुद्दा खड़ा कर दिया । इस मामले में दुमका के भाजपा जिला अध्यक्ष निवास मंडल ने कहा कि सदन से लेकर सड़क तक उठ रही यह आवाज क्या सूर्या हांसदा मामले का सीबीआई से जांच कराने में सफल हो पाएगी या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल बीजेपी को एक बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है जिसे वो गंवाना नहीं चाहती । वहीं स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने एक नया मुद्दा सामने लाकर खड़ा कर दिया है लेकिन सूर्या हांसदा पर बोलने से बचते रहे।
 
दुमका कोर्ट से मंत्री इरफान अंसारी को बड़ी राहत , बाइज्जत हुए बरी 
 
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री जामताड़ा से कांग्रेस विधायक और गोड्डा से पूर्व कांग्रेसी सांसद यानि पिता पुत्र दोनों के खिलाफ मधुपुर में 2022 में जमीन जगह के एक मामले में केश दर्ज हुआ था। इसी केश के सिलसिले में दुमका के एम पी एम एल ए कोर्ट में लगातार तारीख पे तारीख पड़ रहा था और पिछले महीने में दोनों पक्ष के बीच मामले में लिखित समझौता हुआ। इसी आधार पर दुमका न्यायलय ने आज मंत्री डॉ इरफान अंसारी और फुरकान अंसारी को बाइज्जत बरी कर दिया है । कोर्ट के फैसले के बाद खुशी से लबरेज मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि साक्ष्य के अभाव में इन्हें कोर्ट ने बड़ी राहत दी है । इन्होंने कोर्ट को धन्यवाद दिया और कहा कि न्यायालय पर भरोसा था कि उचित फैसला आएगा ।
 
 
दुमका से कोयलांचल लाइव के लिए विजय तिवारी की रिपोर्ट 


सम्बंधित खबरें

#
जे एम एम महानगर कमेटी ने शहर के मनईटांड छठ तालाब के पास सड़क में घटिया गुणवत्ता पर भाजपा को घेरा 
 

#
शिक्षक दिवस को लेकर फूहड़पन के खिलाफ धनबाद लॉ कॉलेज में घटी घटना ,जिम्मेवार रहा AISA   
 
प्रेस वार्ता में  विद्यार्थी परिषद ने दी अपनी सफाई 

# बिहार के गया के इस जगह से 'कुशवाहा' हो सकते है प्रत्याशी,एनडीए के जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री,कहा...
# प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस 17 से  गांधी व शास्त्री के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा पर भाजपा का कार्यशाला
#
बिहार की जनता चारा चोर के बेटा के हाथ में राज्य का बागडोर देने वाली नहीं : मंत्री जनक राम