Date: 13/09/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शिक्षक दिवस को लेकर फूहड़पन के खिलाफ धनबाद लॉ कॉलेज में घटी घटना ,जिम्मेवार रहा AISA   
 
प्रेस वार्ता में  विद्यार्थी परिषद ने दी अपनी सफाई 

9/11/2025 4:30:09 PM IST

84
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  :  धनबाद लॉ कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में एक बैठक का उद्देश्य शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अश्लील गानों पर विद्यार्थियों का प्राचार्य की उपस्थिति में अश्लील नृत्य, मांसाहार का सेवन, एक विद्यार्थी जिसने शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अश्लील गाने पर नृत्य करने से मना कर दिया था के साथ हुई रैगिंग व मारपीट की घटना को लेकर समझौता करना था। इन सभी विषयों को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्राचार्य को ज्ञापन देने पहुंचते हैं तो परिसर में प्राचार्य के कहने पर उनके साथ दुर्व्यवहार होता है व रैगिंग करने वाला रितेश मिश्रा नाम का विद्यार्थी जो एक छात्र संगठन से जुड़ा हुआ है पहले से प्राचार्य कक्ष में उपस्थित होता है और प्रिंसिपल की उपस्थिति में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई की जाती है और इस घटना में परिषद के कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल भी होते हैं। इस पूरी घटना में प्राचार्य की भूमिका पूरी तरह से एकतरफ़ा रहा। वह AISA नामक एक छात्र संगठन के शिक्षक कार्यकर्ता के रूप में काम करते दिखे और अपने ही परिसर में पढ़ने वाले वि‌द्यार्थी जो वि‌द्यार्थी परिषद से जुड़े हुए हैं उनके साथ खुलेआम भेदभाव भी करते हुए पाए गए और मीडिया के सामने भी उन्होंने इस प्रकार की बातें रखी जो कि उनके कार्य शैली को संदेह के घेरे में खड़ा करता है। प्राचार्य की कार्यशैली के कारण परिसर का शैक्षिक माहौल भी खराब हुआ है और उनकी कार्य पद्धति भी संदेह के घेरे में है। उन्होंने ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया जा रहा है उनके छात्रा कार्यकर्ता या छात्रा स्टूडेंट है अभद्र व्यवहार वाला आरोप सारा सार गलत है, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता से करते नहीं है क्योंकि हमारे संगठन में छात्राओं को बहन दीदी दर्जा दिया जाता है , कल की घटना की घोर निंदा करते हैं और आशा करते की ऐसी घटना दोबारा कभी ना हो और  साथी BBMKU के  VC साहब को ज्ञापन शॉप कर मांग किये कि जल्द से जल्द इस घटना की जांच हो आरोपियों को सजा मिले। नहीं तो विद्यार्थी परिषद चरण बंद आंदोलन के लिए उग्र होगा।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क