Date: 13/09/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

फायरिंग करने वाला नाबालिग 2.1 लाख रूपया के साथ मुंगेर किला परिसर से किया गिरफ्तार 

9/12/2025 11:14:09 AM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर नयागांव जरबहेरा बाजार में फायरिंग करने वाला नाबालिग 2.1 लाख रूपया के साथ मुंगेर किला परिसर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। एसडीपीओ सदर अभिषेक रंजन ने बताया कि 9 सितंबर को वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव जरबहेरा बाजार में तीन बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। सूचना मिलने पर गश्ती दल के साथ पुलिस टीम वहां पहुंची। जांच में पता चला कि बीआर10एवी-4398 नंबर की यामाहा मोटर साइकिल से अपराधी आया था। बाइक के उपयोगकर्ता का शिनाख्त किया गया। 10 सितंबर को पुलिस को पता चला कि बाइक उपयोगकर्ता मोटर साइकिल सहित एसडीओ ऑफिस के पास खड़ा है। तत्काल कोतवाली थाना पुलिस ने पहुंच कर उसे दबोच लिया। जब उसकी तालाशी ली गयी तो उसके पास से 2 लाख 1 हजार रूपया बरामद हुआ।  पुलिस ने मोटर साइकिल सहित उस विधि विरुद्ध किशोर को निरूद्ध किया। उसके निशानदेही पर पुलिस ने श्यामपुर हाइवे पुल के समीप झाड़ी से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया। गोलीबारी और हथियार बरामदगी को लेकर वासुदेवपुर थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार नाबालिग अपराधी के पास जो रूपया पुलिस ने बरामद किया, उसके संबंध में एसडीपीओ सदर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में बरामद रूपयों के बारे में कोई खास जानकारी दिया है। आशंका है कि अपराध की घटना को अंजाम दिलवाने के लिए इस पैसा का उपयोग होता अथवा अपराध से अर्जित रूपया है ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट