Date: 15/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हिंदुस्तान पेट्रोलियम की परीक्षा को लेकर केंद्र के प्रिंट में गड़बड़ी से परीक्षार्थिओं को हुई भारी परेशानी
 

9/14/2025 5:53:44 PM IST

32
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की परीक्षा को लेकर रविवार को बड़ी लापरवाही सामने आई। परीक्षा केंद्र के एडमिट कार्ड में गलत एड्रेस दर्ज होने के कारण दूर-दराज़ से आए दर्जनों छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। जानकारी के अनुसार, परीक्षा का आयोजन IDZ ऐश्वर्या एरेना, धनबाद में होना था, लेकिन एडमिट कार्ड पर दिए गए लिंक के जरिए मिलने वाला पता ट्रक ड्राइविंग स्कूल, मेमको मोड़ दिखा रहा था। इस गड़बड़ी के कारण कई परीक्षार्थी लगभग 14 किलोमीटर दूर गलत स्थान पर पहुँच गए।जब छात्रों ने सही जानकारी लेकर ऐश्वर्या एरेना पहुँचना चाहा तो वे परीक्षा समय से करीब 5 मिनट देरी से पहुँचे। हालांकि, गार्ड और सेंटर प्रशासन ने उन्हें भीतर प्रवेश नहीं करने दिया। इस वजह से करीब 30 से 40 परीक्षार्थियों का एग्जाम छूट गया, जिससे वे बेहद नाराज़ नज़र आए।मीडिया से बात करते हुए छात्रों ने बताया कि यह पूरी तरह से परीक्षा प्रबंधन की लापरवाही है। गलत एड्रेस की वजह से समय बर्बाद हुआ और अंत में परीक्षा देने का मौका भी खोना पड़ा। प्रभावित छात्रों ने कहा कि वे इस मामले को संबंधित अधिकारियों तक पहुँचाकर ईमेल के माध्यम से पुनः परीक्षा आयोजित करने की मांग करेंगे। वहीं, परीक्षार्थियों ने कहा कि वे न्याय की उम्मीद में आंदोलन भी कर सकते हैं।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क