Date: 15/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

36 वां प्रांतीय खेलकूद समारोह 2025 में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर बनी ओवरऑल चैंपियन
 

9/9/2025 5:47:29 PM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : विद्या विकास समिति व वनांचल शिक्षा समिति रांची झारखंड के तत्वावधान में 36 वां प्रांतीय खेलकूद समारोह 2025 में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद को ओवरऑल चैंपियन प्राप्त हुआ है। यह पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नोवामुण्डी पश्चिम सिंहभूम में  4 से 7 सितंबर तक आयोजित हुई। इस प्रांतीय प्रतियोगिता में झारखंड के 41 टीमों ने भाग लिया । इस प्रांतीय खेलकूद में राजकमल का जोरदार प्रदर्शन रही।  विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने  बताया कि एथलीटों के लिए सतत अभ्यास आवश्यक है। हमें विश्वास है कि राजकमल के एथलीट क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय खेलकूद समारोह में इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे । एथलीटों में लक्ष्मी कुमारी, शालिनी कुमारी , वैष्णवी कुमारी अभिषेक नारायण ठाकुर ,वेद प्रकाश शर्मा रने 3-3 स्वर्ण पदक प्राप्त कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप के हकदार बने ।इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के एथलीटों ने अपना प्रदर्शन दिखाया । जिसमें अभिषेक नारायण ठाकुर , रूद्र नील मोदक, लव कुमार, पियूष, अमन कुमार, आदित्य, अनुकल्प ,एकलव्य , शुभम कुमार, शौर्य, वेद प्रकाश शर्मा, प्रतीक कुमार ,प्रिंस तिवारी, रणवीर राजभर ,आयुष कुमार एवं दीपराज के नाम शामिल हैं। टीम का नेतृत्व खेल शिक्षक गौरी शंकर सिंह, वेणु रानी, रागिनी एवं  चंदन सिंह ने किया । इस उपलब्धि पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया ,अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया, सचिव संजीव अग्रवाल, सहसचिव दीपक रूईया ,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, प्रबंधकारीणी समिति के अधिकारी एवं अन्य सदस्य गण, विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा, प्राचार्य मनोज कुमार ,उपचार्या लीला सिंह, प्रभारी प्रतिमा चौबे, कमलनयन ,पार्थ सारथी सरकार, सुमोना दीक्षित एवं छंदा बनर्जी ने सफल एथलीटों को बधाई दी है। 
 
 
उमेश तिवारी लोयलांचल लाइव डेस्क