Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

70% विद्यार्थियों को बिना किसी ठोस कारण के कर दिया प्रमोट - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

9/19/2025 5:24:57 PM IST

1247
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Koderma : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कोडरमा ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग द्वारा जारी स्नातक सेमेस्टर-1 (2024-28) के परीक्षा परिणाम पर गंभीर आपत्ति जताई है। एबीवीपी का कहना है कि जे. जे. कॉलेज, झुमरी तिलैया, कोडरमा के लगभग 70% विद्यार्थियों को बिना किसी ठोस कारण के प्रमोट कर दिया गया है। 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
इससे न केवल मेधावी छात्रों का हक मारा गया है, बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ भी हुआ है। छात्र नेताओं का आरोप है कि कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी के कारण पढ़ाई-लिखाई बाधित हो रही है, बावजूद इसके परीक्षा परिणाम में मनमानी की गई है। कई मेहनती छात्रों को अनुचित अंक देकर प्रमोट कर दिया गया है, जिससे छात्रों में भारी आक्रोश और निराशा व्याप्त है। जिला संयोजक अतुल आनंद ने मांग की है कि विश्वविद्यालय तत्काल प्रभाव से परिणाम को रद्द कर संशोधित परिणाम जारी करे। परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कारवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। आज सुबह 10:00 बजे से परिषद कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रांगण में धरना-प्रदर्शन एवं तालाबंदी किया। सूचना मिलने पर कोडरमा थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत की। तत्पश्चात कॉलेज प्राचार्य ने आंदोलनरत छात्रों को आश्वासन दिया तथा चांसलर से वार्ता करवाकर भरोसा दिलाया कि मामले को गंभीरता से देखा जाएगा और छात्रों के हित में आवश्यक कारवाई की जाएगी। मौके पर जिला संगठन मंत्री नितेश कुमार नगर मंत्री सुधांशु यादव सोशल मिडिया संयोजक आकाश रावत मीडिया संयोजक पिंटू शाव, राजा यादव, राहुल कुमार, राजग्रू, अंकित कुमार, सपना कुमारी, लक्ष्मीकांत कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 
कोडरमा से कोयलांचल लाइव के लिए मनीष राज सिंह की रिपोर्ट