Date: 30/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अवर प्रादेशिक नियोजनालय धनबाद परिसर में आयोजित किया गया एकदिवसीय रोजगार मेला

9/19/2025 5:52:37 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Dhanbad : आज दिनांक 19.09.2025 को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि इस मेला में कुल 27 निजी क्षेत्र की कंपनियों ने भाग लिया। 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
जिसमें PVR INOX LIMITED, SIS LIMITED, ASIAN DWARKADAS JALAN SUPERSPECIALITY HOSPITAL, RELIABLE INDUSTRIES, RAJKAMAL SARSWATI VIDYA MANDIR, CENTRAL INSTITUTE OF PETROCHEMICALS ENGINEERING & TECHNOLOGY (CIPET) एवं PREJHA FOUNDATION, RANCHI के द्वारा DUBAI, UAE में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिला | बताते चले की इस रोजगार मेले में 148 अभ्यार्थियों को शॉटलिस्ट एवं कुल 351 अभ्यर्थियों को चयनित कर सुनहरा अवसर प्रदान किया गया। जिससे वे अपने कैरियर को एक नई दिशा प्रदान कर सकें। रोजगार तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए जिला नियोजनालय एक नई दिशा दिखा रही है, जिसमें अलग-अलग योग्यताधारी रोजगार मेला के जरिए रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक (नियोजन) धनबाद, श्रीमती पदमा कुमारी के द्वारा बताया गया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद द्वारा समय-समय पर रोजगार मेला एवं भर्ती कैम्प का आयोजन कर निबंधित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं ,रोजगार के अवसर से जुड़ने हेतु स्थानीय उम्मीदवार रोजगार पोर्टल https://jharniyojan.jharkhand.gov.in में अपना निबंधन स्वयं अथवा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में उपस्थित होकर कर सकते है। मौके पर पंकज कुमार जिला आपूर्ति पदाधिकारी धनबाद, प्रवीण कुमार सहायक श्रमायुक्त धनबाद, पदमा कुमारी सहायक निदेशक (नियोजन) धनबाद, विनोद कुमार नियोजन पदाधिकारी कुमारधुबी, राकेश कुमार प्रभारी प्राचार्य आईटीआई गोविंदपुर, कंचनमाला किस्कु प्रधान लिपिक, जय प्रकाश गुप्ता, सूरज कुमार उच्च वर्गीय लिपिक, प्रशान्त गोयल, विवेक कुमार साव, संजय साव, राज शेखर एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क