Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

साप्ताहिक जनता दरबार में प्रशासन ने सुनी जनता की गुहार ,किया कई का त्वरित निष्पादन 

9/23/2025 4:48:27 PM IST

54
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary.
 
Sraykela  :  सरायकेला-खरसावां समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी  नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए, जिनकी सुनवाई स्वयं उपायुक्त ने की। कई आवेदनों का निपटारा मौके पर ही किया गया। राशन कार्ड से नाम विलोपित होने, रजिस्ट्री कार्यालय, सरायकेला में न्यायालय में लंबित मामले के बावजूद फ्लैट की रजिस्ट्री किए जाने, आंगनबाड़ी केंद्र आदित्यपुर (मांझी टोला) में 2 वर्ष पूर्व हुए अयोग्य सेविका चयन के निर्णय के आलोक में योग्य सेविका का चयन सुनिश्चित करने,गम्हारिया अंचल में रेत की जमीन पर पूर्व थाना प्रभारी द्वारा जबरन कब्जा करने, वार्ड संख्या–17 अंतर्गत जयप्रकाश उद्यान पथ का वन विभाग द्वारा एनओसी दिए जाने के बावजूद नगर निगम द्वारा टेंडर जारी न करने, गम्हारिया प्रखंड मुख्य द्वार से गायत्री नगर – मोती नगर एवं माता शीतला मंदिर तक अलकतरा सड़क निर्माण एवं सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने तथा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, गम्हारिया के पुराने भवन को तोड़कर हटाने एवं सौंदर्यीकरण कराने समेत विभिन्न मामालों से सम्बंधित आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने सभी प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजते हुए त्वरित और निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट