Date: 28/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 जहानाबाद में मंत्री अशोक चौधरी ने एक बार फिर बोला प्रशांत किशोर पर बोला जुबानी हमला 

9/26/2025 4:30:37 PM IST

72
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary  . 
 
Jahanabad  : जहानाबाद पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने एक बार फिर प्रशांत किशोर पर जमकर हमला किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जनसूराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का जनसुराज अगर एक कट्ठा भी जमीन नाजायज प्रॉपर्टी के रूप में अर्जित करने का मुझ पर एवं मेरे पत्नी पर दिखा देंगे तो मैं  जैचन सुराज का गुलामी करूंगा। उन्होंने कहा कि जोआरोप मुझ पर प्रशांत किशोर लगा रहे हैं वह बे बुनियाद है आरोप प्रत्यारोप लगाना अलग बात है मेरा जो भी प्रॉपर्टी है वह पोर्टल पर है उसके अलावे मेरे पास कोई नाजायज संपत्ति नहीं है। जो भी जनसुरज दिख रहा है वह पोर्टल पर लोड है आपको मालूम होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रत्येक साल सभी मंत्री एवं विधायक का संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करने का आदेश जारी करते हैं अगर प्रशांत किशोर आरोप लगा रहे हैं तो उन्हें शपथ पत्र कोर्ट में देनी होगी। प्रशांत किशोर के द्वारा लगातार लगाये जा रहे आरोप पर झलाते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि या तो मैं कोर्ट का ट्रायल करूं या फिर मीडिया का ट्रायल करता रहूं । उन्होंने कहा मेरे पास कोई नाजायज संपत्ति नहीं है जो उन्होंने आरोप लगाया है इसके खिलाफ में कोर्ट जाऊंगा आप भी कोर्ट जाइए जो चीज का आरोप वह लगा रहे हैं उसका मैं जवाब पोर्टल पर दे चुका हूं। कोई नया चीज आरोप लगाते हैं तो उसका भी मैं जवाब देने को लिए तैयार हूं ।भजन गाते हुए एक वीडियो वायरल मंत्री जी का होने के संबंध में साफ तौर पर अशोक चौधरी ने कहा कि वह 2 साल पुराना वीडियो है जहां मैं पूजा अर्चना में भाग लेने गया था । मंत्री अशोक चौधरी जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के खाते में आज ₹10000 की राशि दिए जाने को लेकर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे अशोक चौधरी जहानाबाद जिले के प्रभारी मंत्री हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ,पुलिस कप्तान विनीत कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी तथा राजीव रंजन सहित भारी संख्या में विभिन्न जगहों से महिलाएं एवं अधिकारी मौजूद थें।  
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट