Date: 13/10/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रूस की 85 कम्पनियाँ भारत में करेगी निवेश, 5.6 मिलियन डॉलर का होगा व्यापार 

9/27/2025 1:07:31 PM IST

76
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Utter pradesh : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आयोजित भारत-रूस बिजनेस डायलॉग में 85 से अधिक रूसी कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान यूपी के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी, हथकरघा और वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने कहा कि ट्रेड शो दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाई देने वाला साबित होगा। अमेरिकी टैरिफ का तोड़ निकालने के लिए दोनों देश कारोबार बढ़ाने को तैयार हैं। माना जा रहा है कि ट्रंप टैरिफ के बीच बड़ी संख्या में भारतीय कंपनियां रूस को घरेलू उत्पाद का निर्यात करेंगी।
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
शिक्षा के क्षेत्र में भी भारत और रूस आपस में बड़े सहयोग की तलाश में हैं। डायलॉग का उद्घाटन यूपी के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने किया। इस अवसर पर इन्वेस्ट उप पर आधारित शॉर्ट मूवी भी दिखाई गई। संचालन रूस की डेप्युटी हेड ऑफ द इकोनॉमिक डिपार्टमेंट ज्लाटा अंटु शेवा ने किया और डेप्युटी ट्रेड कमिश्नर डॉ. इवगेनी जेंचेंको ने अपनी बात रखी। इस दौरान 30 रूसी कंपनियों ने व्यापार और निवेश के अवसरों का पता लगाने, रणनीतिक साझेदारी बनाने के लिए सहमति दी।
अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार और इन्वेस्ट यूपी के अतिरिक्त सीईओ शशाक चौधरी ने कहा कि ट्रेड शो में भारत-रूस बिजनेस डायलॉग बी-टु-बी बैठक थी। इस दौरान औद्योगिक और इजीनियरिंग, ऊर्जा, एफएमसीजी, आईटी और डिजिटल सॉल्यूशन, रसायन और सौदर्य प्रसाधन, पैकेजिंग, चिकित्सा और चिकित्सा उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक, खाद्य प्रसंस्करण और कृषि, पर्यटन, व्यापार और थोक वितरण का प्रतिनिधित्व करने वाली 30 रूसी कपनियों ने व्यापार व निवेश के अवसरो का पता लगाने, रणनीतिक साझेदारी बनाने पर सहमति दी।
डॉ. एवगेनी जेन चेको, मामेद अखमेदोव ने आर्थिक जुड़ाव के विस्तार पर जानकारी साझा की। संवाद के बाद विशेष बी-टु-बी बैठकें हुई। कुल 187 बी-टू-बी बैठकें की गईं। इनमें लगभग 120 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। 5.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार हुआ। ट्रेड शो में 2 दिन में 1,40,259 लोग पहुंचे है।
एमएसएमई@2047: एक विकसित भारत का इंजन' में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और यूपी के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने भाग लिया। जीतन राम माझी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार यूपीआईटीएस के माध्यम से हर जिले में एमएसएमई को बढ़ावा दे रही है। हमारा प्रयास है कि ऐसी पहल देश के सभी राज्यों में बढ़े। ऐसे आयोजन देशभर में होने चाहिए। इससे न केवल एमएसएमई को व्यापक मान्यता मिलेगी, बल्कि रोजगार के अक्सर पैदा करके बड़े पैमाने पर लोगों को भी फायदा होगा। इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लि. के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि रूस की भागीदारी महत्वपूर्ण है। यह दोनों देशों के बीच आर्थिक जुड़ाव को गहरा करेगी और नए अक्सर पैदा करेगी।
सरकार निवेशकों के साथ
यूपी के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं है और सरकार निवेशकों को हर संभव मदद करेगी। भारत ने रूस से अपने व्यापार को 30 अरब अमेरिकी डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य तय किया है। यह लक्ष्य अवश्य हासिल होगा।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क