Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी प्रिंस खान गिरोह का शूटर गिरफ़्तार, व्यापारी की हत्या की साज़िश नाकाम

9/30/2025 12:52:41 PM IST

92
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Dhanbad : धनबाद पुलिस ने शनिवार की रात अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी । पुलिस ने गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए  कुख्यात प्रिंस खान गिरोह के शूटर रबीउल इस्लाम उर्फ़ मोटा को हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल, 38 एमएम बोर का देशी पिस्टल और चार ज़िंदा गोली बरामद किया है। डीएसपी (विधि-व्यवस्था) नौशाद आलम के नेतृत्व में गठित टीम ने चाईबासा पुलिस की मदद से सरायकेला-खरसावां ज़िले के राजाबांध इलाके से आरोपी को धर दबोचा है।
 
For Blood Collection Call - 9263147030 
                        विज्ञापन
पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि रबीउल इस्लाम किसी व्यापारी की हत्या की साज़िश रच रहा था। वह प्रिंस खान गिरोह के लिए शूटर का काम करता है और अब तक कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि आरोपी पिछले वर्ष अक्टूबर में हुए शहाबुद्दीन सिद्दीकी हत्याकांड में भी शामिल था, जहां वह मोटरसाइकिल चला रहा था। धनबाद पुलिस की इस कारवाई से एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई और अपराधियों के मंसूबों पर पानी फिर गया।
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए सबा आफरीन की रिपोर्ट