Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अपराधी मो० साजिद अंसारी को देशी कट्टा सहित तीन गोलियां के साथ गिरफ्तार,भेजा जेल

10/4/2025 2:43:09 PM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by  umesh  tiwary  .
 
Sraykela  : कपाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अपराधी रहमतनगर निवासी  मो0साजिद अंसारी को  एक देशी कट्टा एवं तीन गोलियां के साथ गिरफ्तार करके सरायकेला जेल भेज दिया। सरायकेला खरसावां पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में  बताया कि गत 3  अक्टूबर को गुप्ता सुचना मिला था कि साततल्ला मैदान कपाली में एक अपराधी गंभीर घटना करने वाले हैं। चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर छापामारी टीम गठित किया गया और छापामारी में मो0साजिद अंसरी को पिस्तौल,कट्टा एवं तीन गोलियां के साथ गिरफ्तार किया गया।
छापामारी दल में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद बिनहा, कपाली टी0ओ0पी0 प्रभारी धीरंजन कुमार, ऱजीत कुमार सिंह, हसैनन अंसारी आदि पुलिस मौजुद थे।
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट