Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जहानाबाद सांसद सुरेंद्र पर संसदीय फंड में गड़बड़ी पहला मामला नहीं है 
 
जदयू के पूर्व सांसद चंदेश्वर ने भी जहानाबाद की राशि की थी पटना में खर्च उस समय चुप क्यों थें ?
 

10/5/2025 4:04:39 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh  tiwary . 
 
Jahanabad  : जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव पर गया जिले के बेलागंज विधानसभा में सांसद मद की राशि ले जाने पर उठे सवाल को राजद प्रवक्ता डॉक्टर शशी रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सीधे से खारिज किया और कहां क्या नियम संगत किया गया है। जहानाबाद की राजनीति में विपक्ष और सत्ताधारी पक्ष के बीच बयानबाजी का दौर तेज़ हो गया है। राजद पार्टी के कार्यकर्ता शशि रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने विपक्ष के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें स्थानीय सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव पर संसदीय फंड में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे। शशि रंजन ने कहा कि विपक्ष निराधार और झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है। डॉ शशि रंजन ने कहा कि जदयू के पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के द्वारा भी जहानाबाद का फंड पटना में ले जाकर खर्च की गई थी उसे समय उनके दल के लोगों ने चुप्पी क्यों साध लिया था उन्होंने बताया कि सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने जहानाबाद के विकास के लिए करोड़ों रुपये की योजनाओं पर काम किया है और कई योजनाएँ वर्तमान में क्रियान्वित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद सुरेंद्र यादव ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल और रेलवे के क्षेत्र में कई विकासात्मक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने जानकारी दी कि पटना से अरवल होते हुए औरंगाबाद तक नई रेल लाइन निर्माण योजना को केंद्र सरकार की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए 3606 करोड़ रुपये का आवंटन जारी कर दिया गया है और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा।शशि रंजन ने कहा कि यह अरवल के लोगों की 18 वर्षों की लंबी लड़ाई और सतत संघर्ष का नतीजा है। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद उन्होंने कई बार रेल मंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर इस योजना को मंजूरी दिलाने का आग्रह किया था। चुनाव के दौरान भी उन्होंने जनता से इस परियोजना को धरातल पर उतारने का वादा किया था। ज्ञात हो कि वर्ष 2007 में तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बिहटा–औरंगाबाद रेल परियोजना का शिलान्यास किया था। उस समय परियोजना की अनुमानित लागत 326 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर लगभग 4000 करोड़ रुपये तक पहुँच चुकी है। इस प्रस्तावित रूट पर 14 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे।  जिनमें विक्रम, दुल्हिन बाजार, पालीगंज, बारा, अरवल, खभैंणी, मेहंदिया, कलेर, शमशेर नगर, दाउदनगर, ओबरा और भ्रथौली शामिल हैं। इस परियोजना से अरवल, जहानाबाद और आसपास के क्षेत्रों के लगभग एक करोड़ यात्रियों को सुविधा मिलेगी। शशि रंजन कहा कि इस रेल लाइन के निर्माण से स्थानीय व्यापार, रोजगार और क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अरवल और जहानाबाद अब रेलवे के नक्शे पर अपनी पहचान दर्ज कराने जा रहा  हैं, जिससे क्षेत्र का आर्थिक परिदृश्य बदलेगा। जहानाबाद के सांसद जहानाबाद के विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं। इस मौके पर राजद नेता परमहंस राय अनिल पासवान सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह यादव तरुण कुमार बैकुंठ यादव भोली यादव सहित कई लोग मौजूद थें। 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट