Date: 08/11/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

माईस से चोरी गई डी०जी० जेनरेटर मात्र 36 घंटो के अन्दर बरामदगी की पुलिस को सफलता 
 

10/5/2025 4:04:39 PM IST

77
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh  tiwary .
 
Gola  : सगातु स्थित पत्थर माईस में लगा 40 केवीए का डी०जी० जेनरेटर को अज्ञात चोरों द्वारा  गत 02 अक्टूबर 2025 के संध्या में चोरी कर ले जाने के मामले का उद्भेदन गोला थाने की पुलिस ने मात्र मात्र 36 घंटो के अन्दर कर लेने की सफलता पायी है। इस मामले में अप्राथमिकी अप्राथमिकी अभियुक्त आशीष पाण्डेय उम्र (23 वर्ष ), राजेश कुमार उम्र (26 वर्ष ), मो० असरफ अंसारी (उम्र 36 वर्ष ),शाहिल अंसारी उम्र (22 वर्ष),के निशानदेही पर चोरी की गई नीला रंग का 40 केवीए का इलेक्ट्रिक जेनरेटिंग सेट एस एल नंबर E-3728507 एवं चोरी में प्रयोग की गई सफेद रंग का टाटा मैजिक (डाला वाला) गाडी, रजि० न०- JH17U-3690 को पेटरवार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम लेपो सड़क किनारे से बरामद कर लिया गया। इस मामले में छापामारी दल में मुख्य रूप से शामिल अधिकारियों में परमेश्वर प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़,पंकज कुमार पुलिस निरीक्षक गोला अंचल, अभिषेक कुमार थाना प्रभारी गोला कुमार प्रमात रंजन अनुसंधानकर्ता स्वामी रंजन ओझा तथा बहादुर महतो आदि शामिल थें। 
 
 
गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट